कोरबा: कोरोना महामारी के बीच रविवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. जहां कोरोना पॉजिटिव दो महिलाओं ने स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है. दोनों ही जच्चा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. पहले बच्चे का जन्म जिले के निजी कोरोना अस्पताल एनकेएच जीवन आशा में हुआ तो दूसरे बच्चे का जन्म सरकारी कोविड हॉस्पिटल बालाजी ट्रामा सेंटर में हुआ.
स्वस्थ बालक का जन्म
जिला कोविड अस्पताल बालाजी ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों की टीम ने कोरोना संक्रमित प्रसूता महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया है. महिला ने प्रसव के दौरान स्वस्थ बालक को जन्म दिया है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. यह प्रसव इसलिए भी खास है, क्योंकि कोरोना महामारी में मरीजों के इलाज करने के चुनौतीपूर्ण माहौल में डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया है. जिला कोविड अस्पताल बालाजी ट्रामा सेंटर में किसी भी कोरोना संक्रमित महिला का यह पहली सीजेरियन डिलीवरी है.
कवर्धा में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने दिया स्वस्थ बच्चों को जन्म
एक घंटे के जटिल ऑपरेशन के बाद गूंजी किलकारी
दूसरे मामले में एनकेएच जीवन आशा हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित महिला के लगभग एक घंटे चले जटिल ऑपरेशन के बाद स्वस्थ शिशु ने जन्म लिया.स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ. सिलेश्वरी कवंर ने कोरोना पीड़ित गर्भवती का सफल ऑपरेशन से प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. NKH के ग्रूप डायरेक्टर डॉ. एस चंदानी ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा की चिकित्सको की टीम ने कोरोना काल में पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन कर सफल प्रसव कराया. इस टीम के जज्बे की जितनी सराहना की जाए वह कम है.
कलेक्टर ने दी बधाई
कलेक्टर किरण कौशल ने दोनों परिवारों को बधाई दी है. कलेक्टर ने कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हमारे डॉक्टर दिन रात कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं. इसी बीच सुरक्षित और स्वस्थ प्रसव कराकर उन्होंने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की है.