ETV Bharat / state

कोरबा और बिलासपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, हर रोज मिल रहे हजारों मरीज - बिलासपुर में संक्रमण

कोरबा में अब पहले से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) मिल रहे हैं. लगातार संक्रमितों के बढ़ने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि रायपुर और दुर्ग के बाद अब कोरबा, बिलासपुर और जांजगीर में संक्रमित मरीज बढ़े हैं.

कोरोना संक्रमित, Corona infected
कोरबा और बिलासपुर में बढ़े कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : May 7, 2021, 6:15 PM IST

कोरबाः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित रायपुर और दुर्ग था. लेकिन अब आंकड़े बदलने लगे हैं. कोरोना वायरस की चेन बिलासपुर संभाग तक पहुंच गई है. प्रदेश के औद्योगिक जिले कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर में अब संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. हालात यह है कि जनसंख्या कम होने के बाद भी कोरबा, रायगढ़ में रोज एक हजार से अधिक की तादाद में मरीज मिल रहे हैं. इन जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. बावजूद इसके संक्रमण का दायरा कम होता नहीं दिख रहा है.

मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

दूसरी लहर की शुरुआत में रायपुर और दुर्ग में हालात चिंताजनक थे. लेकिन अब धीरे-धीरे वहां संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. जबकि बिलासपुर संभाग में न सिर्फ संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. बल्कि मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. बिलासपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में मौत के आंकड़े भी हर दिन दहाई की संख्या को पार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

कोरोना में अंतिम संस्कार: BPL वालों के लिए लकड़ी के 101 रुपये फिक्स, दूसरों ने 3 हजार तक में खरीदी !

बढ़ाने होंगे संसाधन

रायपुर और दुर्ग की तुलना में छोटे जिलों में अब भी संसाधनों की कमी है. हालांकि कोरबा में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई है. इंतजाम भी दुरुस्त किए गए हैं. लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर इन संसाधनों में और भी इजाफा करना होगा. क्योंकि कोरबा में हर दिन जिले में रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे हैं.

मजदूर लगातार कर रहे काम

कोरबा में एसईसीएल की कोयला खदानों से लेकर एलुमिनियम उत्पादन के लिए बालको, विद्युत उत्पादन के लिए एनटीपीसी और सीएसईबी के पावर प्लांट संचालित रो रहे हैं. मजदूर लगातार औद्योगिक उपक्रमों में काम कर रहे हैं. यहां न्यूनतम आवश्यकता के आधार पर मजदूरों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. जिससे संक्रमण और फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों से समझें कैसे बढ़े संक्रमित

दिनांकरायपुरदुर्गबिलासपुरकोरबारायगढ़जांजगीर
1 मई146410291290122810751061
2 मई10117941086900825955
3 मई11029311014122311821251
4 मई10088991223120612201283
5 मई916604 1193127911421006
6 मई7877298039219541324

कोरबाः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित रायपुर और दुर्ग था. लेकिन अब आंकड़े बदलने लगे हैं. कोरोना वायरस की चेन बिलासपुर संभाग तक पहुंच गई है. प्रदेश के औद्योगिक जिले कोरबा, रायगढ़ और जांजगीर में अब संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. हालात यह है कि जनसंख्या कम होने के बाद भी कोरबा, रायगढ़ में रोज एक हजार से अधिक की तादाद में मरीज मिल रहे हैं. इन जिलों में लॉकडाउन भी लगाया गया है. बावजूद इसके संक्रमण का दायरा कम होता नहीं दिख रहा है.

मौत का आंकड़ा भी बढ़ा

दूसरी लहर की शुरुआत में रायपुर और दुर्ग में हालात चिंताजनक थे. लेकिन अब धीरे-धीरे वहां संक्रमितों की संख्या कम हो रही है. जबकि बिलासपुर संभाग में न सिर्फ संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. बल्कि मौत के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है. बिलासपुर संभाग के लगभग सभी जिलों में मौत के आंकड़े भी हर दिन दहाई की संख्या को पार कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है.

कोरोना में अंतिम संस्कार: BPL वालों के लिए लकड़ी के 101 रुपये फिक्स, दूसरों ने 3 हजार तक में खरीदी !

बढ़ाने होंगे संसाधन

रायपुर और दुर्ग की तुलना में छोटे जिलों में अब भी संसाधनों की कमी है. हालांकि कोरबा में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई गई है. इंतजाम भी दुरुस्त किए गए हैं. लेकिन संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर इन संसाधनों में और भी इजाफा करना होगा. क्योंकि कोरबा में हर दिन जिले में रिकॉर्ड संख्या में मरीज मिल रहे हैं.

मजदूर लगातार कर रहे काम

कोरबा में एसईसीएल की कोयला खदानों से लेकर एलुमिनियम उत्पादन के लिए बालको, विद्युत उत्पादन के लिए एनटीपीसी और सीएसईबी के पावर प्लांट संचालित रो रहे हैं. मजदूर लगातार औद्योगिक उपक्रमों में काम कर रहे हैं. यहां न्यूनतम आवश्यकता के आधार पर मजदूरों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है. जिससे संक्रमण और फैलने का खतरा मंडरा रहा है.

पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों से समझें कैसे बढ़े संक्रमित

दिनांकरायपुरदुर्गबिलासपुरकोरबारायगढ़जांजगीर
1 मई146410291290122810751061
2 मई10117941086900825955
3 मई11029311014122311821251
4 मई10088991223120612201283
5 मई916604 1193127911421006
6 मई7877298039219541324
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.