कोरबा: जिले के कटघोरा में बागियों को मनाने में लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रतन मित्तल के साथ विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान जिला सचिव कांग्रेस हसन अली को रतन मित्तल की बात नागवार गुजरी. इस दौरान दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक तू-तू-मैं-मैं की स्थिति बनी रही.
दरअसल, कांग्रेस ने रतन मित्तल को बी फॉर्म जारी कर दिया, लेकिन निर्दलियों के लिए बनाए गए इंदिरा पैनल के प्रत्याशियों ने नाम वापस नहीं लिया. इस कारण विवाद की स्थिति खड़ी हो गई.
बता दें कि विवाद के दौरान कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी और कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी मौजूद थे.