कोरबा: जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेसियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. नामांकन के बहाने दिग्गजों ने दल-बल के साथ ताकत दिखाई. सोमवार को बीते कार्यकाल में अध्यक्ष रहे अजय जायसवाल सहित अन्य सदस्यों ने भी नामांकन दाखिल किया है.
पढ़ें- पंचायत चुनाव के लिए बढ़ने लगी सरगर्मी, दिग्गजों ने दाखिल किया नामांकन
दिग्गजों ने किया नामांकन
- वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बोधराम कंवर की पुत्रवधू मीरा रामशरण ने भी नामांकन दाखिल किया.
- बोधराम कंवर के बड़े बेटे पुरुषोत्तम कुमार वर्तमान में कटघोरा से विधायक हैं. जबकि उनकी बोधराम की बहू पंचायत का चुनाव लड़ेंगी.
- सोमवार को ही पूर्व गृह मंत्री, वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर की पत्नी शकुंतला कंवर ने भी नामांकन दाखिल कर दिया.
- सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के तौर पर नामांकन दाखिल करने के लिए ऐसे अभ्यार्थी भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे. जो कि पूर्व में पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं, लेकिन इस बार उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया.