ETV Bharat / state

कोरबा: JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार के JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)और NEET की परीक्षा लेने के फैसले का विरोध किया है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इन परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की है.

Congress submits memorandum to collector name of President
कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 3:00 AM IST

कोरबा:JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)और NEET की परीक्षाओं को संपन्न कराने के केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. इसी क्रम में कोरबा में भी इसका विरोध देखने को मिला. परीक्षा की तिथी को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: राजनांदगांव: बैराज में जलस्तर बढ़ा, छोड़ा जा रहा पानी, उफान पर इलाके की नदियां

काफी समय से छात्रों को नीट और जेईईई की परीक्षाओं के होने का इंतजार था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे शीघ्र ही आयोजित कराने की घोषणा की है. लगभग औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इन परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब अभिभावकों की समिति तय करेगी स्कूलों की फीस: प्रेमसाय सिंह टेकाम

कांग्रेस का मानना है कि वर्तमान समय परीक्षाओं के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं है. इस दौरान शहर अध्यक्ष सपना चौहान, मेयर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. कांग्रेसियों ने कहा कि ऐसे समय में जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. तब परिवहन के सारे सार्वजनिक साधन बंद हैं. बच्चे सेंटर तक भी पहुंच पाने में असमर्थ हैं. इसलिए फिलहाल इन परीक्षाओं को कराना न्यायसंगत नहीं है. जिसे फिलहाल स्थगित करते हुए परिस्थितियों के सामान्य हो जाने का इंतजार करना चाहिए. बता दें देश भर से कई छात्र-छात्राओं ने भी इस परीक्षा के लिए जाने का विरोध किया है.

कोरबा:JEE (संयुक्त प्रवेश परीक्षा)और NEET की परीक्षाओं को संपन्न कराने के केंद्र सरकार के फैसले का कांग्रेस देश भर में विरोध कर रही है. इसी क्रम में कोरबा में भी इसका विरोध देखने को मिला. परीक्षा की तिथी को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

पढ़ें: राजनांदगांव: बैराज में जलस्तर बढ़ा, छोड़ा जा रहा पानी, उफान पर इलाके की नदियां

काफी समय से छात्रों को नीट और जेईईई की परीक्षाओं के होने का इंतजार था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे शीघ्र ही आयोजित कराने की घोषणा की है. लगभग औपचारिकताएं भी पूरी की जा रही हैं. कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इन परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अब अभिभावकों की समिति तय करेगी स्कूलों की फीस: प्रेमसाय सिंह टेकाम

कांग्रेस का मानना है कि वर्तमान समय परीक्षाओं के आयोजन के लिए अनुकूल नहीं है. इस दौरान शहर अध्यक्ष सपना चौहान, मेयर राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य कांग्रेस के नेता भी मौजूद थे. कांग्रेसियों ने कहा कि ऐसे समय में जब देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. तब परिवहन के सारे सार्वजनिक साधन बंद हैं. बच्चे सेंटर तक भी पहुंच पाने में असमर्थ हैं. इसलिए फिलहाल इन परीक्षाओं को कराना न्यायसंगत नहीं है. जिसे फिलहाल स्थगित करते हुए परिस्थितियों के सामान्य हो जाने का इंतजार करना चाहिए. बता दें देश भर से कई छात्र-छात्राओं ने भी इस परीक्षा के लिए जाने का विरोध किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.