ETV Bharat / state

Congress Rail Roko Andolan: कोरबा में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के बीच कांग्रेसियों ने किया रेल रोको आंदोलन, एमसीबी में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बोला हल्ला - रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन

Congress Rail Roko Andolan: लगातार रद्द हो रही ट्रेनों के विरोध में कांग्रेस ने रेल रोको आंदोलन किया. कोरबा और मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों पर ट्रेनों को रोका गया. इस बीच प्रदर्शनकारी केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए.

Rail Roko Andolan
रेल रोको आंदोलन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:59 PM IST

कोरबा में रेल रोको आंदोलन

कोरबा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस ने बुधवार को पूरे छत्तीसगढ़ में "रेल रोको आंदोलन" किया. कोरबा में भी दोपहर 3 बजे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया. बारिश के कारण आंदोलन तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. इधर, कोरबा में कांग्रेसियों ने आंदोलन शुरू किया. उधर रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. हालांकि कांग्रेसी बारिश में भी नारेबाजी करते हुए ट्रैक पर डटे हुए थे. लेकिन इस समय कोई ट्रेन ट्रैक से गुजरी ही नहीं. कुछ घंटे तक ट्रैक पर मौजूद रहने के बाद कांग्रेसियों ने आंदोलन खत्म किया.

शहर से दूर आउटर के फाटक पर हुआ आंदोलन: दरअसल, कोरबा में बड़ी तादाद में कोयले का परिवहन होता है. देश भर में यही से कोयले का निर्यात किया जाता है. कांग्रेसियों ने पुराने शहर में पुरानी बस्ती के पास ओवर ब्रिज के नीचे आउटर में रेल रोको आंदोलन किया. इस दौरान कांग्रेसी रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. लोगों को दिक्कतें न हो इसलिए आंदोलन की सूचना पहले से ही दे दी गई थी. इस दौरान आरपीएफ जवान भी तैनात थे. स्थानीय पुलिस की भी रेलवे ने मदद ली थी. ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो. पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. कुछ घंटे तक ट्रैक पर खड़े रहने के बाद कांग्रेसी भी वापस लौट गए. कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन था. रेलवे के विरोध में आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इस आंदोलन में धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया भी शामिल रहे.

हाल फिलहाल में देश भर में 6000 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसी ट्रैक पर चार इंजन जोड़कर 100 से अधिक बोगियां को खदान की ओर भेजा गया है. मालगाड़ियों का परिचालन लगातार जारी है, लेकिन यात्री ट्रेनों की बात आती है तब सरकार कहती है कि ट्रैक की मरम्मत की जा रही है. -सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, ग्रामीण अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा

Rail Roko Andolan in Bilaspur : बिलासपुर में कांग्रेसियों ने पटरी में लेटकर रोकी रेल, अडानी को रेल बेचने की साजिश का लगाया आरोप, रेलवे बोली मेंटनेंस के बाद लोगों को होगी सुविधा
Rail Roko Andolan Of Congress In CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने रोके ट्रेनों के पहिए, पटरियों पर लेटकर किया प्रदर्शन, राज्य में बदहाल ट्रेन सेवा का लगाया आरोप,मोदी सरकार को घेरा
Congress Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी किया गया "रेल रोको आंदोलन": मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रेल रोको आंदोलन किया. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर बंद ट्रेनों को तत्काल शुरू करने की मांग की.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेल रोको आंदोलन

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती थी. लगातार रद्द हो रही ट्रेन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को "रेल रोको आंदोलन" किया.

कोरबा में रेल रोको आंदोलन

कोरबा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कांग्रेस ने बुधवार को पूरे छत्तीसगढ़ में "रेल रोको आंदोलन" किया. कोरबा में भी दोपहर 3 बजे के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया. बारिश के कारण आंदोलन तय समय से कुछ देर बाद शुरू हुआ. इधर, कोरबा में कांग्रेसियों ने आंदोलन शुरू किया. उधर रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया. हालांकि कांग्रेसी बारिश में भी नारेबाजी करते हुए ट्रैक पर डटे हुए थे. लेकिन इस समय कोई ट्रेन ट्रैक से गुजरी ही नहीं. कुछ घंटे तक ट्रैक पर मौजूद रहने के बाद कांग्रेसियों ने आंदोलन खत्म किया.

शहर से दूर आउटर के फाटक पर हुआ आंदोलन: दरअसल, कोरबा में बड़ी तादाद में कोयले का परिवहन होता है. देश भर में यही से कोयले का निर्यात किया जाता है. कांग्रेसियों ने पुराने शहर में पुरानी बस्ती के पास ओवर ब्रिज के नीचे आउटर में रेल रोको आंदोलन किया. इस दौरान कांग्रेसी रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर केंद्र सरकार और रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए. लोगों को दिक्कतें न हो इसलिए आंदोलन की सूचना पहले से ही दे दी गई थी. इस दौरान आरपीएफ जवान भी तैनात थे. स्थानीय पुलिस की भी रेलवे ने मदद ली थी. ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो. पूरा आंदोलन शांतिपूर्ण रहा. कुछ घंटे तक ट्रैक पर खड़े रहने के बाद कांग्रेसी भी वापस लौट गए. कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन था. रेलवे के विरोध में आंदोलन आगे भी जारी रहेगा. इस आंदोलन में धरमजयगढ़ के विधायक लालजीत सिंह राठिया भी शामिल रहे.

हाल फिलहाल में देश भर में 6000 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसी ट्रैक पर चार इंजन जोड़कर 100 से अधिक बोगियां को खदान की ओर भेजा गया है. मालगाड़ियों का परिचालन लगातार जारी है, लेकिन यात्री ट्रेनों की बात आती है तब सरकार कहती है कि ट्रैक की मरम्मत की जा रही है. -सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, ग्रामीण अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा

Rail Roko Andolan in Bilaspur : बिलासपुर में कांग्रेसियों ने पटरी में लेटकर रोकी रेल, अडानी को रेल बेचने की साजिश का लगाया आरोप, रेलवे बोली मेंटनेंस के बाद लोगों को होगी सुविधा
Rail Roko Andolan Of Congress In CG : छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने रोके ट्रेनों के पहिए, पटरियों पर लेटकर किया प्रदर्शन, राज्य में बदहाल ट्रेन सेवा का लगाया आरोप,मोदी सरकार को घेरा
Congress Rail Roko Andolan In Raipur: रायपुर में कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान गिर पड़े कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी किया गया "रेल रोको आंदोलन": मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को रेल रोको आंदोलन किया. इस दौरान भारी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर बंद ट्रेनों को तत्काल शुरू करने की मांग की.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेल रोको आंदोलन

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसिल कर दी जाती थी. लगातार रद्द हो रही ट्रेन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को "रेल रोको आंदोलन" किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.