कोरबा: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन के अनलॉक होने के बाद जिले की खराब हो चुकी सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए कलेक्टर किरण कौशल ने एनएच PWD, NHAI, स्टेट पीडब्ल्यूडी, PMGSY सहित राज्य सड़क विकास निगम के अधिकारियों की बैठक ली. बता दें कि जिले में सड़कों की हालत बेहद खराब है. बीते 2 सालों से कोरबा के मुख्य मार्गों की यही स्थिति बनी हुई है. सड़कों की हालत ठीक करने के लिए लगातार बैठक की गई, लेकिन खराब सड़कों पर इन बैठकों का असर देखने नहीं मिला.
हाल ही में हुई बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पतरापाली-कटघोरा और कोरबा-चांपा मार्ग सहित चार सड़कों की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिल गई है. जिसके आधार पर निविदा खोलकर, कार्यकारी एजेंसी से काम शुरू करा दिया गया है. कलेक्टर ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए तेजी से समय सीमा में काम पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
श्रमिकों के रहने-खाने की व्यवस्था करेगा ठेकेदार
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सड़क निर्माण और मरम्मत के काम में लगे सभी कामगारों को एक ही स्थान पर शिविर में रखा जाए. इस दौरान काम करने वाले सभी श्रमिक कोविड-19 के नियंत्रण के लिए जारी शासकीय दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे. उनके रहने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं निर्धारित स्थान पर ठेकेदार को ही करनी होगी.
बाहर से आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परिक्षण अनिवार्य
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों के लिए सूची तैयार कर उनकी पूरी जानकारी रखी जाए. कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले सभी मजदूरों का सबसे पहले सूची के मुताबिक कोरोना जांच कराया जाए. ऐसे सभी श्रमिकों को स्थानीय लोगों से बिलकुल से अलग रखा जाए. सभी की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें सड़क निर्माण के काम में लगाया जाए.
नेशनल हाईवे की मरम्मत
अधिकारियों ने बताया कि NH-149 B के तहत चांपा से कोरबा 38 किलोमीटर और कटघोरा से कोरबा 32 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जाना है. राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइनमेंट में नहीं आने वाले क्षतिग्रस्त सड़क खंडों का निर्माण लोक निर्माण विभाग या नगर पालिक निगम कराएंगे. अधिकारियों ने बताया कि NH-149 B के एलाइनमेंट में नहीं आने वाले गोपालपुर से हसदेव बैराज दर्री तक के 9.2 किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्ग को नगर पालिक ठीक करा रही है. इसी तरह कटघोरा से गोपालपुर तक के 12 किलोमीटर के मार्ग में छुरी क्षेत्र के ढाई किलोमीटर अति क्षतिग्रस्त भाग को लोक निर्माण विभाग ठीक करा रहा है. बचे हुए साढ़े नौ किलोमीटर मार्ग के लिए प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है.
लोक निर्माण विभाग करा रहा सड़क निर्माण
बैठक में अधिकारियों ने यह भी बताया कि एनएच 130 बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर पतरापाली से कटघोरा तक का भाग कोरबा जिले की सीमा में है. इस मार्ग पर पाली शहर की ढाई किलोमीटर सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग के एलाइनमेंट में शामिल नहीं है. इस ढाई किलोमीटर सड़क की मरम्मत लोक निर्माण विभाग करा रहा है. इस मार्ग पर पाली से कटघोरा होते हुए अंबिकापुर नेशनल हाइवे तक अलग-अलग खंडों में सड़कों की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग कार्य करा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पतरापाली से कटघोरा तक की सड़क की मरम्मत लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत से कर रहा है.
पढ़ें- कछुआ की गति से हो रहा काम, ग्रामीण ने इंजीनियर पर लगाए गंभीर आरोप
अधिकारियों ने बताया कि हरदीबाजार से तरदा, सर्वमंगला होकर इमलीछापर तक 27.19 किलोमीटर बाईपास सड़क के लिए प्रस्ताव SECL कुसमुंडा और गेवरा को भेजा गया है. 199 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से यह सड़क दो भागों में बनेगी. सड़क का पहला साढ़े पांच किलोमीटर का भाग फोरलेन होगा और अन्य लगभग साढ़े 21 किलोमीटर का भाग टू लेन होगा. इस सड़क के बन जाने से कुसमुंडा और गेवरा खदानों से सर्वमंगला होते हुए कोरबा, चांपा, अंबिकापुर और बिलासपुर की ओर कोयला परिवहन की सुविधा मिल सकेगी.