कोरबाः छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू हो रही है. ऐसे में धान खरीदी केन्द्रों की व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है. कोरबा जिले में धान खरीदी से 3 दिन पहले शनिवार को कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्रों पहुंच कर जायजा( Collector reached to take stock) लिया. दरअसल, कलेक्टर रानू साहू(Collector Ranu Sahu) ने कोरबा विकासखण्ड के सोनपुरी के धान खरीदी केंद्र (paddy procurement center in Korba)में तैयारियों को परखा. इस दौरान खामियों को दुरुस्त कर ठोस तैयारी करने के निर्देश फड़ प्रभारी को दिए.
रकबे में त्रुटि सुधार पर प्रशासन का फोकस
कलेक्टर साहू ने पोर्टल में किसानों के रकबा त्रुटि दिखाने की समस्या में सुधार की प्रगति की भी जानकारी ली. धान खरीदी शुरू होने से पहले रकबा त्रुटि में सुधार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. जिले में ऐसे ढेरों किसान हैं, जिनके रखने में त्रुटि है. जिसके कारण वह उत्पादन के अनुरूप अपना पूरा धान बेच पाने में सक्षम नहीं होंगे. खरीदी शुरू होने के पहले रकबे में त्रुटि सुधार को हर हाल में कर लिया जाना बेहद आवश्यक है.
Chhattisgarh municipal elections 2021: बैकुंठपुर में बढ़ा राजनीतिक टेंपरेंचर
किसानों के पंजीकृत रकबे में सुधार के निर्देश
कलेक्टर ने कहा कि किसानों के पंजीकृत रकबे में सुधार हो जाने से किसानों को धान बेचने में परेशानी नहीं होगी. साथ ही खरीदी केन्द्र सोनपुरी में धान संग्रहण (Paddy procurement center of Sonpuri of Korba development block) के लिए बनाए गए चबूतरे का भी अवलोकन किया गया. उन्होंने चबूतरे की साफ-सफाई और बारदानों का अच्छी तरह से रख-रखाव भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र में खरीदी से संबंधित संसाधनों, बारदानों की उपलब्धता, नमीं मापक यंत्र, समर्थन मूल्य से संबंधित डिस्प्ले और बारिश की स्थिति में धान को बचाने के लिये तारपोलिन आदि की व्यवस्था की जानकारी भी समिति प्रबंधक से ली.उन्होंने अगले दो दिनों में समिति से जुड़े किसानों के धान रकबे की त्रुटि को प्राथमिकता से ठीक करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए.
अधूरी तैयारियों को पूरा करने के निर्देश
कलेक्टर रानू साहू ने विकासखण्ड कोरबा के सोनपुरी धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सोनपुरी समिति में धान खरीदी से संबंधित जरूरी संसाधनों और अब तक की गई तैयारियों का जायजा लिया गया. कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र में बारदानों को व्यवस्थित रूप से रखने और खराब बारदानों को अलग करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक दिसंबर से शुरू होने वाले धान खरीदी की सभी तैयारियों को तेजी से पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.