कटघोरा/कोरबा : कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा में गौठानों का निरीक्षण किया. साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से मिलकर उनसे कामों की जानकारी ली. कलेक्टर ने क्षेत्र में आदर्श गौठानों के कामों में तेजी लाने की बात भी कही है.
कलेक्टर ने जिले में भूपेश सरकार की गौठान योजना के तहत हो रहे कामों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कटघोरा के निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया. कलेक्टर ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं से मिलकर कार्यों का जायजा भी लिया.
पढ़ें : पति से मिलकर रो पड़ी अंजलि, कहा- 'पिता आशीर्वाद देकर अपना लें'
धान खरीदी की तैयारी को लेकर कलेक्टर ने सभी तैयारी करने के साथ ही अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्ट बनाए जाने की भी बात कही है.