कोरबा: कार्यकर्ता को आधी रात धमकाने का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने गुरुवार की शाम लाठी डंडे के साथ दीपका थाने का घेराव किया. इस दौरान बड़ी तादाद में क्रांति सेना के कार्यकर्ता थाना परिसर में मौजूद रहे. मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि 'उमा गोपाल के परिवार पर निजी कंपनी के कर्मचारी और सहयोगी की ओर से रात 11:00 बजे दरवाजा पीटते हुए धमकी दी गई. साथ ही परिवार के सदस्यों से बदतमीजी भी की गई.
पढ़ें :देवउठनी एकादशी आज, इससे जुड़ी है कई परंपराएं
इसके विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना कोरबा इकाई ने संज्ञान में लेते हुए दीपका थाना में विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जिला अध्यक्ष अतुलदास महंत ने यह भी कहा कि अरोपियों पर FIR दर्ज की गई है. इस विषय में पुलिस का कोई अधिकारी पक्ष अब तक नहीं आया है. पुलिस की ऑनलाइन पोर्टल पर भी FIR दर्ज होने की कोई जानकारी नहीं है.