ETV Bharat / state

दर्द से कराह रही गर्भवती को पुलिसवाले खाट पर उठाकर एंबुलेंस तक लाए

जिले के वनांचल क्षेत्र लेमरू में एक गर्भवती महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना पर 112 संजीवनी एक्सप्रेस से स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. वहां का दुर्गम रास्ता देख पुलिसकर्मियों ने महिला को खाट और डंडे की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. जहां से उसे उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. महिला ने वहां स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. जिसकी जानकारी छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्वीट के जरिए दी है.

Police transporting pregnant woman to hospital from footpath
गर्भवती महिला को पगडंडी से अस्पताल पहुंचाते पुलिस
author img

By

Published : May 7, 2020, 7:51 PM IST

Updated : May 8, 2020, 1:08 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीयता की तस्वीरें हर दिन देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर छाताबाहर थाने से आई है. दुर्गम रास्तों को खाट और डंडे की सहायता से पार कर पुलिस के जवानों ने एक गर्भवती महिला को 112 संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इस वाकये को ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि ये छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीय पहल है.

गर्भवती महिला को पगडंडी से अस्पताल पहुंचाते पुलिस

यह मामला जिले के वनांचल क्षेत्र लेमरू के छाताबाहर का है. जहां से पुलिस के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला को संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. यहां से गर्भवती महिला को अस्पताल तक समय पर पहुंचाया गया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. हालांकि अस्पताल पहुंचने से कुछ देर पहले ही अस्पताल के गेट पर महिला की डिलीवरी हो गई.

  • छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीय पहल- पुलिस जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर एवं खाट के सहारे नदी पार कराते हुए 112 वाहन से पहुंचाया अस्पताल, पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उक्त घटना छाता बाहर थाना लेमरू कोरबा की है। pic.twitter.com/XosQWKBiTU

    — chhattisgarh Police (@CG_Police) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाट से पार कराया रास्ता

जिले के लेमरू क्षेत्र के गांव छाताबहार की रहने वाली सुनीता बाई को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी चंद्रप्रकाश और संदीप मौके के लिए रवाना हुए. पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर और खाट में उठा कर एक किलोमीटर नदी को पार कराया.

गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया

यहां से दोनों पुलिसकर्मी पदयात्रा करते हुए गांव पहुंचे. महिला के परिजनों के साथ गर्भवती महिला को पहले कांवर में बैठा कर घर से लेकर निकले. फिर रास्ते में खाट से उठा कर गाड़ी तक ले गए. फिर गर्भवती महिला को किसी तरह परसाभाठा उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया. जहां गेट पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

रायपुर: कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद आमानाका इलाका सील

महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. इस कार्य को लेकर महिला के परिजनों ने डायल 112 और पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इस घटना को ट्वीट कर जानकारी दी.

कोरबा: छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीयता की तस्वीरें हर दिन देखने को मिल रही हैं. ऐसी ही एक तस्वीर छाताबाहर थाने से आई है. दुर्गम रास्तों को खाट और डंडे की सहायता से पार कर पुलिस के जवानों ने एक गर्भवती महिला को 112 संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इस वाकये को ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा कि ये छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीय पहल है.

गर्भवती महिला को पगडंडी से अस्पताल पहुंचाते पुलिस

यह मामला जिले के वनांचल क्षेत्र लेमरू के छाताबाहर का है. जहां से पुलिस के जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए गर्भवती महिला को संजीवनी एक्सप्रेस तक पहुंचाया. यहां से गर्भवती महिला को अस्पताल तक समय पर पहुंचाया गया. महिला ने बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित हैं. हालांकि अस्पताल पहुंचने से कुछ देर पहले ही अस्पताल के गेट पर महिला की डिलीवरी हो गई.

  • छत्तीसगढ़ पुलिस की मानवीय पहल- पुलिस जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर एवं खाट के सहारे नदी पार कराते हुए 112 वाहन से पहुंचाया अस्पताल, पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी। जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं उक्त घटना छाता बाहर थाना लेमरू कोरबा की है। pic.twitter.com/XosQWKBiTU

    — chhattisgarh Police (@CG_Police) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खाट से पार कराया रास्ता

जिले के लेमरू क्षेत्र के गांव छाताबहार की रहने वाली सुनीता बाई को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलने पर स्वास्थ्यकर्मियों के साथ पुलिसकर्मी चंद्रप्रकाश और संदीप मौके के लिए रवाना हुए. पगडंडी होने की वजह से नदी से पहले गाड़ी रोकनी पड़ी. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गर्भवती महिला को कांवर और खाट में उठा कर एक किलोमीटर नदी को पार कराया.

गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया

यहां से दोनों पुलिसकर्मी पदयात्रा करते हुए गांव पहुंचे. महिला के परिजनों के साथ गर्भवती महिला को पहले कांवर में बैठा कर घर से लेकर निकले. फिर रास्ते में खाट से उठा कर गाड़ी तक ले गए. फिर गर्भवती महिला को किसी तरह परसाभाठा उप स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया गया. जहां गेट पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

रायपुर: कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद आमानाका इलाका सील

महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया

महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. इस कार्य को लेकर महिला के परिजनों ने डायल 112 और पुलिस की टीम को धन्यवाद दिया है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी इस घटना को ट्वीट कर जानकारी दी.

Last Updated : May 8, 2020, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.