कोरबा: छत्तीसगढ़ की रणजी टीम के लिए 18 अप्रैल से प्लेट कैटेगरी के जिलों का टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. इसके लिए कोरबा में भी सिलेक्शन ट्रायल्स का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश पर सितंबर में ही जिले से 36 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. इन्हीं 36 में से अंतिम 20 का चयन कर कोरबा जिले की टीम बनाई जानी है. जो प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.
छत्तीसगढ़ में दो कैटेगरी: रणजी टीम गठन के लिए छत्तीसगढ़ के जिलों को दो कैटेगरी में विभाजित किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ यानी कि सीएससीएस ने कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सरगुजा और बस्तर जैसे किलो को प्लेट ग्रुप में रखा है. जबकि बिलासपुर, रायपुर, भिलाई, बीएसपी जैसे जिले एलीट ग्रुप में हैं. प्लेट ग्रुप के सभी खिलाड़ियों के पास भी रणजी टीम में पहुंचने का अच्छा अवसर रहता है. प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रेस्ट आफ सीएससीएस की टीम में चुना जाता है. जो कि एलीट ग्रुप में खेलते हैं. एलिट जिलों से खेलने वाले खिलाड़ियों को रणजी टीम में शामिल किया जाता है.
सीएससीएस के निर्देश पर 18 दिसंबर से टूर्नामेंट: कोरबा जिला क्रिकेट एसोसिएशन( केडीसीए) के सहसचिव जीत सिंह ने बताया कि "18 दिसंबर से प्लेट ग्रुप के टूर्नामेंट का आयोजन होना है. जिसके लिए चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. 15 सितंबर को हमने 36 खिलाड़ियों की टीम तैयार की थी. उसमें से अंतिम 20 खिलाड़ियों का चयन करना है."
बता दें कि 15 और 16 दिसंबर को 2 दिन की चयन प्रक्रिया की जा रही है. 18 से टूर्नामेंट शुरू होगा हमारे मैचेस संभवत कवर्धा या भिलाई में हो सकते हैं.