ETV Bharat / state

कोरबा : जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय, 3 नई स्थाई समितियों का भी गठन - कोरबा

जिला पंचायत कोरबा में समितियों के सभापति चुन लिए गए हैं. जिला पंचायत के मौजूदा कार्यकाल के लिए 3 नई समितियों का भी गठन किया गया है.

Chairman of committees decided in district panchayat in korba
जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:23 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 11:24 PM IST

कोरबा : जिला पंचायत की विभिन्न स्थाई समितियों के सभापति चुन लिए गए हैं. जिला पंचायत के मौजूदा कार्यकाल के लिए 3 नई समितियों का भी गठन किया गया है, जबकि अब तक जिला पंचायत में कुल 7 स्थाई समितियां हुआ करती थीं. जिसके बाद जिला पंचायत कोरबा के कुल 12 सदस्यों में से 10 सदस्य किसी न किसी समिति के सभापति बन गए हैं.

जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय

बता दें कि सिर्फ भाजपा समर्थित और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और रामेश्वरी जगत किसी भी समिति के सभापति नहीं बन सके हैं.

Chairman of committees decided in district panchayat in korba
जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय
दो समितियों के अध्यक्ष पहले से ही होते हैं तयसामान्य प्रशासन समिति और स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष पदेन होते हैं. इनका चुनाव नहीं किया जाता है. सामान्य प्रशासन समिति के पदेन अध्यक्ष ही जिला पंचायत के अध्यक्ष होते हैं. जबकि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, स्थाई शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. शेष समितियों के लिए सदस्य आपस में समन्वय बिठाकर सभापति का चुनाव करते हैं.

कार्यों में आएगी तेजी !

जिला पंचायत में लगभग सभी चुनाव पूरे हो चुके हैं. कई लंबित प्रस्ताव अब तक स्थाई समितियों के गठित होने के इंतजार में लटके हुए थे. समितियों के गठन हो जाने के बाद जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर अब तेजी से काम शुरू होगा.

स्थाई समिति और उनके अध्यक्ष-

  • सामान्य प्रशासन समिति- शिवकला कंवर
  • स्थाई शिक्षा समिति- रीना अजय जायसवाल
  • संचार एवं सत्कर्म समिति- गोदावरी राठौर
  • सहकारिता तथा उद्योग समिति- नीलिमा घृतलहरे
  • स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति- प्रीति कंवर
  • पर्यावरण एवं स्वच्छता समिति- उर्मिला मरकाम

इन 3 नई समितियों का भी हुआ गठन

  • वन समिति- कमला राठिया
  • पशुधन विकास समिति- प्रेम चंद पटेल
  • सामाजिक कल्याण समिति- रामनारायण उरेती

कोरबा : जिला पंचायत की विभिन्न स्थाई समितियों के सभापति चुन लिए गए हैं. जिला पंचायत के मौजूदा कार्यकाल के लिए 3 नई समितियों का भी गठन किया गया है, जबकि अब तक जिला पंचायत में कुल 7 स्थाई समितियां हुआ करती थीं. जिसके बाद जिला पंचायत कोरबा के कुल 12 सदस्यों में से 10 सदस्य किसी न किसी समिति के सभापति बन गए हैं.

जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय

बता दें कि सिर्फ भाजपा समर्थित और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर और रामेश्वरी जगत किसी भी समिति के सभापति नहीं बन सके हैं.

Chairman of committees decided in district panchayat in korba
जिला पंचायत में समितियों के सभापति तय
दो समितियों के अध्यक्ष पहले से ही होते हैं तयसामान्य प्रशासन समिति और स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष पदेन होते हैं. इनका चुनाव नहीं किया जाता है. सामान्य प्रशासन समिति के पदेन अध्यक्ष ही जिला पंचायत के अध्यक्ष होते हैं. जबकि जिला पंचायत के उपाध्यक्ष, स्थाई शिक्षा समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. शेष समितियों के लिए सदस्य आपस में समन्वय बिठाकर सभापति का चुनाव करते हैं.

कार्यों में आएगी तेजी !

जिला पंचायत में लगभग सभी चुनाव पूरे हो चुके हैं. कई लंबित प्रस्ताव अब तक स्थाई समितियों के गठित होने के इंतजार में लटके हुए थे. समितियों के गठन हो जाने के बाद जनहित से जुड़े कई प्रस्तावों पर अब तेजी से काम शुरू होगा.

स्थाई समिति और उनके अध्यक्ष-

  • सामान्य प्रशासन समिति- शिवकला कंवर
  • स्थाई शिक्षा समिति- रीना अजय जायसवाल
  • संचार एवं सत्कर्म समिति- गोदावरी राठौर
  • सहकारिता तथा उद्योग समिति- नीलिमा घृतलहरे
  • स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण समिति- प्रीति कंवर
  • पर्यावरण एवं स्वच्छता समिति- उर्मिला मरकाम

इन 3 नई समितियों का भी हुआ गठन

  • वन समिति- कमला राठिया
  • पशुधन विकास समिति- प्रेम चंद पटेल
  • सामाजिक कल्याण समिति- रामनारायण उरेती
Last Updated : Mar 12, 2020, 11:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.