ETV Bharat / state

कोरबा: बंद पड़े हैं शहर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगे CCTV कैमरे - एडवर्टाइजमेंट कंपनी

शहर के कई मुख्य इलाके अब 'तीसरी आंख' की नजर से दूर हो गए हैं. निहारिका, कोसाबाड़ी चौक, आईटीआई चौक, सुभाष चौक और सुनालिया पुल जैसी जगहों पर लगे CCTV कैमरों ने काम करना बंद कर दिया है.

CCTV कैमरे बंद पड़े
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 7:50 PM IST

कोरबा: किसी भी शहर के हाईटेक और स्मार्ट होने की पहचान मुख्य रूप से उस शहर में मौजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से होती है. लेकिन कोरबा शहर में लोगों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे कई मुख्य चौक चौराहों से या तो गायब हो गए हैं या महज शो पीस बनकर रह गए हैं.

शहर की सुरक्षा के लिए लगे CCTV खराब हो चुके हैं

पुलिस को हो रही दिक्कत
CCTV कैमरों के बंद होने की वजह से चोरी और लूट के मामलों को सुलझाने और शहर की गतिविधि को दूर करने में पुलिस को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके जिले के पुलिस अफसर नगर निगम से कैमरा लगाने की आस में बैठे हैं.

एडवर्टाइजमेंट कंपनी ने लगाए थे कैमरे
शहर में विज्ञापन कंपनी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. चौक चौराहों पर विज्ञापन बोर्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. 4 साल बीत जाने के बाद कंपनी और नगर निगम के बीच विवाद की स्थिति बनने की वजह से विज्ञापन कंपनी वापस लौट गई.

पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पुलिसवाले का हाईवोल्टेज ड्रामा, CCTV में कैद हुई तस्वीर

कैमरे अपने साथ ले गई कंपनी
लौटते वक्त कंपनी अपनी ओर से लगाए गए बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे भी साथ ले गई. अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि 'एडवर्टाइजमेंट कंपनी कंडीशन के तहत काम नहीं कर रही थी, उनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर सुरक्षा में सेंध लगी है. हम पुलिस से लगातार चर्चा में हैं और जल्द ही CCTV कैमरे लगाकर शहर की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.

कोरबा: किसी भी शहर के हाईटेक और स्मार्ट होने की पहचान मुख्य रूप से उस शहर में मौजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से होती है. लेकिन कोरबा शहर में लोगों की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे कई मुख्य चौक चौराहों से या तो गायब हो गए हैं या महज शो पीस बनकर रह गए हैं.

शहर की सुरक्षा के लिए लगे CCTV खराब हो चुके हैं

पुलिस को हो रही दिक्कत
CCTV कैमरों के बंद होने की वजह से चोरी और लूट के मामलों को सुलझाने और शहर की गतिविधि को दूर करने में पुलिस को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, बावजूद इसके जिले के पुलिस अफसर नगर निगम से कैमरा लगाने की आस में बैठे हैं.

एडवर्टाइजमेंट कंपनी ने लगाए थे कैमरे
शहर में विज्ञापन कंपनी ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. चौक चौराहों पर विज्ञापन बोर्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. 4 साल बीत जाने के बाद कंपनी और नगर निगम के बीच विवाद की स्थिति बनने की वजह से विज्ञापन कंपनी वापस लौट गई.

पढ़ें: पेट्रोल पंप पर पुलिसवाले का हाईवोल्टेज ड्रामा, CCTV में कैद हुई तस्वीर

कैमरे अपने साथ ले गई कंपनी
लौटते वक्त कंपनी अपनी ओर से लगाए गए बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल और कैमरे भी साथ ले गई. अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि 'एडवर्टाइजमेंट कंपनी कंडीशन के तहत काम नहीं कर रही थी, उनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर सुरक्षा में सेंध लगी है. हम पुलिस से लगातार चर्चा में हैं और जल्द ही CCTV कैमरे लगाकर शहर की सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा.

Intro:किसी भी शहर के हाईटेक और स्मार्ट होने की पहचान मुख्य रूप से उस शहर में मौजूद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम से होती है। लेकिन कोरबा शहर की सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे कई मुख्य चौक चौराहों से या तो गायब हो गए हैं या महज शो पीस बनकर रह गए हैं।


Body:शहर के कई मुख्य इलाके अब तीसरी आंख की नजर से दूर हो गए हैं। निहारिका, कोसाबाड़ी चौक, आईटीआई चौक, सुभाष चौक और सुनालिया पुल जैसी जगहों पर तीसरी आंख ने काम करना बंद कर दिया है।
चोरी और लूट के मामलों में संवेदनशील माने जाने वाले कोरबा शहर में पुलिस को गतिविधियों पर नजर रखने में परेशानी हो रही है। पुलिस अफसर कैमरे लगाने के लिए निगम से आस लिए बैठे हैं।

बाइट- जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

दरअसल सीसीटीवी कैमरे एक एडवर्टाइजमेंट कंपनी ने लगाए थे। निगम से चौक चौराहों पर एडवर्टाइज करने के अनुबंध में एडवर्टाइजमेंट बोर्ड के साथ कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे। 4 वर्ष बाद निगम से विवाद उत्पन्न होने पर एडवर्टाइजमेंट कंपनी लौट गई और अपने एडवर्टाइजमेंट बोर्ड सहित सिग्नल और कैमरे भी साथ ले गई। निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि एडवर्टाइजमेंट कंपनी कंडीशन के तहत काम नहीं कर रही थी। उनसे कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने पर सुरक्षा में सेंध लगी है। हम पुलिस से लगातार चर्चा में हैं और जल्द ही CCTV कैमरे लगाकर शहर की सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी।
बाइट- अशोक शर्मा, अपर आयुक्त, कोरबा नगर निगम


Conclusion:कोरबा नगर निगम और जिला पुलिस दोनों के सामने चुनौती है कि जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे बहाल कर शहर की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
Last Updated : Jul 4, 2019, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.