कोरबाः उरगा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे रॉड से हमला कर दिया. घटना चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस CCTV में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
मामला ग्राम उमरेली का है, जहां चेतन प्रसाद देवांगन मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. चेतन ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि, आरोपी रामलाल जमीन के पुराने विवाद का बहाना बनाकर बुधवार शाम 4 बजे मेडिकल स्टोर के के सामने पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा, इस दौरान वो लोहे का रॉड लेकर हमला करने की नीयत से उसके पीछे दौड़ा. इसके अलावा पिता के बीच बचाव किए जाने पर आरोपी के परिवार के बाकि सदस्यों ने उनकी पिटाई कर दी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.