ETV Bharat / state

कोरबाः जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना - जमीनी विवाद

कोरबा के दुर्गा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. मामला गाली-गलौच से शुरू होकर मारपीट में बदल गया. पूरी घटना चौराहे में लगे CCTV में रिकॉर्ड हो गई.

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुआ मारपीट
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:33 AM IST

Updated : Nov 15, 2019, 10:41 AM IST

कोरबाः उरगा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे रॉड से हमला कर दिया. घटना चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस CCTV में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मामला ग्राम उमरेली का है, जहां चेतन प्रसाद देवांगन मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. चेतन ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि, आरोपी रामलाल जमीन के पुराने विवाद का बहाना बनाकर बुधवार शाम 4 बजे मेडिकल स्टोर के के सामने पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा, इस दौरान वो लोहे का रॉड लेकर हमला करने की नीयत से उसके पीछे दौड़ा. इसके अलावा पिता के बीच बचाव किए जाने पर आरोपी के परिवार के बाकि सदस्यों ने उनकी पिटाई कर दी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोरबाः उरगा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लोहे रॉड से हमला कर दिया. घटना चौराहे पर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब पुलिस CCTV में रिकॉर्ड वीडियो फुटेज के आधार पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट

मामला ग्राम उमरेली का है, जहां चेतन प्रसाद देवांगन मेडिकल स्टोर का संचालन करता है. चेतन ने एसपी को दी गई शिकायत में बताया कि, आरोपी रामलाल जमीन के पुराने विवाद का बहाना बनाकर बुधवार शाम 4 बजे मेडिकल स्टोर के के सामने पहुंचा और गाली-गलौच करने लगा, इस दौरान वो लोहे का रॉड लेकर हमला करने की नीयत से उसके पीछे दौड़ा. इसके अलावा पिता के बीच बचाव किए जाने पर आरोपी के परिवार के बाकि सदस्यों ने उनकी पिटाई कर दी. साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:कोरबा। जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। लात घुसे चले लोहे के चाकू जैसे औजार का भी उपयोग हुआ। मारपीट का यह पूरा वीडियो चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। अब पुलिस इस वीडियो के आधार पर वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

Body:यह पूरा मामला दुर्गा थाना क्षेत्र के ग्राम बरेली का जहां के निवासी चेतन प्रसाद देवांगन ने मामले की शिकायत एसपी से की है।
चेतन ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि गांव में मेरा एक मेडीकल स्टोर है।
जिसका मैं संचालन करता हूं। एक दिन पहले शाम 4 बजे लगभग गांव का पड़ोसी रामलाल देवांगन पुराना जमीन संबंधी विवाद को लेकर मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा।
इतना ही नहीं लोहे का कत्ता अपने हाथ में लेकर मुझे मारने के लिए दौड़ाया।

Conclusion:और गले में वार किया जो उल्टा भाग पर पड़ा।उसके बाद मेरे पीठ में भी वार किया। मैं भागने लगा तो मेरे बांया पैर के घुटने में वार किया चोट से खून बहने लगा मेरे पिता चन्द्र कुमार देवांगन बीच बचाव करने आये तो उन्हे भी संतोष देवांगन, लक्ष्मी निवास देवांगन ने हाथ मुक्का से मारपीट कर जमीन में धक्का देकर गिरा दिये।
कुछ देर बाद रामलाल देवांगन की पत्नि, बहु व नाती आकर हाथ मुक्का लात चप्पल से मेरे पिता से भी मारपीट किये। मेरे पिता के सिर, चेहरा, पीठ, हाथ, पैर में चोट लगी है। सभी लोग हम दोनों को जान से मारकर फेंक देने की धमकी दे रहे थे।

पुलिस ने इस मामले FIR दर्ज कर लिया है।

बाइट।
राम गोपाल करियारे, डीएसपी, मुख्यालय
Last Updated : Nov 15, 2019, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.