कोरबा : फोटो कॉपी दुकान की आड़ में फर्जी रेलवे टिकट तैयार करने के आरोप में एक दुकान संचालक को RPF की टीम ने दीपका से गिरफ्तार किया है. टिकट दलाल पर्सनल आईडी से रेलवे टिकट तैयार करता था. आरोपी के कब्जे से 34 रेलवे ई-टिकट बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 55 हजार रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा कंप्यूटर सिस्टम और प्रिंटर जब्त किया गया है.
कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में विकास अग्रवाल ई-टिकट का अवैध धंधा करता था. RPF की टीम ने बालाजी कॉपियर्स नाम की दुकान में छापामार कार्रवाई कर दुकान संचालक विकास अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया.
मुखबिर से मिली थी सूचना
जब्त ई-टिकट की कीमत 55 हजार 206 रुपए बताई गई है. RPF थाना प्रभारी शशी चंद्रा ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि यहां लंबे समय से फर्जी तरीके से रेलवे टिकट तैयार कर अधिक दाम पर बेचा जा रहा है.
पढ़ें :स्वच्छ और स्वस्थ राष्ट्र के लिए बाल वैज्ञानिकों की पहल, मॉडल के जरिए दिखाया मार्ग
200 रुपए लेता था कमीशन
सूचना के आधार पर RPF की टीम ने जब दुकान संचालक के ठिकाने पर दबिश दी तो, उसके पास से फर्जी तरीके से तैयार किए हुए रेलवे टिकट और नकदी बरामद किया . आरोपी यात्रियों से प्रत्येक टिकट के लिए 200 रुपए कमीशन के तौर पर लेता था.