कोरबा: नगर पालिका दीपका में गुरुवार को बजट पेश किया गया. कांग्रेस की निर्वाचित अध्यक्ष संतोषी दीवान ने अपना पहला बजट पेश किया जो कि 60 करोड़ और 38 लाख रुपए का है.
नगर पालिका परिषद दीपका में शपथ ग्रहण के बाद पहली बार सभा का आयोजन किया गया. इसमें नगर पालिक अध्यक्ष संतोषी दीवान ने बजट पेश किया. इस में कुल प्रस्तावित आय 60 करोड़ 38 लाख और प्रस्तावित व्यय 60 करोड़ 41 लाख रुपए का बजट पेश किया गया है.
शराब दुकान को शिफ्ट करने का फैसला
सभा में आपसी सहमति से मटन मार्केट को दूसरी जगह शिफ्ट करने और शराब दुकान को मेन रोड से हटाकर किसी और जगह शिफ्ट करने की बात कही गई. साथ ही नगरपालिका को अच्छे से अच्छा बनाने के लिए और लोगों की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिजली, पानी और सड़क पर विशेष जोर दिया गया.