ETV Bharat / state

भाई ने मानसिक विक्षिप्त बहन से किया रेप, मां ने कहा 'ऐसे पापी को जीने का हक नहीं' - Brother raped sister

कोरबा में मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ उसके सगे भाई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पीड़िता और उसकी मां ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मां ने आरोपी बेटे को समाज के लिए खतरनाक बताया है. मां ने कहा है कि ऐसे पापी को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Brother raped sister
भाई ने बहन के साथ किया दुष्कर्म
author img

By

Published : May 29, 2021, 2:03 PM IST

Updated : May 29, 2021, 5:10 PM IST

कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में मानवता और रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां सगे भाई ने मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद पीड़िता और मां ने थाने में पुलिस से इसकी शिकायत की है. सगे भाई की अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात से आहत मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से कहा कि 'उसने अपनी सगी बहन के साथ गलत किया है, ऐसे पापी का समाज में रहना ठीक नहीं है, उसे सजा मिलनी चाहिए.'

भाई ने बहन से किया दुष्कर्म

मां ने दर्ज कराई बेटे के खिलाफ शिकायत

घटना पाली थाना क्षेत्र के बगदरा ग्राम पंचायत के एक मोहल्ले की है. बीते रविवार को आरोपी 23 वर्षीय बड़े भाई ने मानसिक रूप से अस्वस्थ 19 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घर के दूसरे कमरे में बिस्तर व्यवस्थित करने के बहाने बहन को वहां ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. हालांकि उस वक्त मां ने बेटी को फिलहाल शांत रहने को कहा. इसके बाद परिवार और अन्य लोगों से घटना के बारे में उचित सलाह कर पाली थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

राजनांदगांव में 15 साल की लड़की से बलात्कार, 5 आरोपी गिरफ्तार

सालभर पहले भी किया था दुष्कर्म

आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने वाली मां ने बताया कि पिता की मौत के बाद बेटा मनमानी करने लगा और गलत संगत में पड़ गया. मानसिक रूप से कमजोर बहन के साथ उसने पहले भी गलत किया था. इस घटना को 1 साल बीत गए हैं. उस वक्त आरोपी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन अब उसने दोबारा ऐसा किया है, इसलिए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

बलौदाबाजार बच्ची की रेप के बाद हत्या: 2 आरोपी गिरफ्तार, मां ने की फांसी देने की मांग

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर का पता चलने पर आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

कोरबा: पाली थाना क्षेत्र में मानवता और रिश्ते को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है. यहां सगे भाई ने मानसिक रूप से बीमार बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. जिसके बाद पीड़िता और मां ने थाने में पुलिस से इसकी शिकायत की है. सगे भाई की अपनी बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात से आहत मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से कहा कि 'उसने अपनी सगी बहन के साथ गलत किया है, ऐसे पापी का समाज में रहना ठीक नहीं है, उसे सजा मिलनी चाहिए.'

भाई ने बहन से किया दुष्कर्म

मां ने दर्ज कराई बेटे के खिलाफ शिकायत

घटना पाली थाना क्षेत्र के बगदरा ग्राम पंचायत के एक मोहल्ले की है. बीते रविवार को आरोपी 23 वर्षीय बड़े भाई ने मानसिक रूप से अस्वस्थ 19 वर्षीय बहन के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घर के दूसरे कमरे में बिस्तर व्यवस्थित करने के बहाने बहन को वहां ले जाकर आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन पीड़िता ने अपनी मां को पूरी घटना बताई. हालांकि उस वक्त मां ने बेटी को फिलहाल शांत रहने को कहा. इसके बाद परिवार और अन्य लोगों से घटना के बारे में उचित सलाह कर पाली थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई है.

राजनांदगांव में 15 साल की लड़की से बलात्कार, 5 आरोपी गिरफ्तार

सालभर पहले भी किया था दुष्कर्म

आरोपी बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने वाली मां ने बताया कि पिता की मौत के बाद बेटा मनमानी करने लगा और गलत संगत में पड़ गया. मानसिक रूप से कमजोर बहन के साथ उसने पहले भी गलत किया था. इस घटना को 1 साल बीत गए हैं. उस वक्त आरोपी को समझाइश देकर छोड़ दिया गया था, लेकिन अब उसने दोबारा ऐसा किया है, इसलिए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

बलौदाबाजार बच्ची की रेप के बाद हत्या: 2 आरोपी गिरफ्तार, मां ने की फांसी देने की मांग

पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है. जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर का पता चलने पर आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : May 29, 2021, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.