कोरबा: कोरबा में जोरदार धमाके से शहर का पंप हाउस कॉलोनी दहल उठा. धमाका इतना जबरदस्त था कि लोगों की नींद उड़ गई और चैन छीन गया. मोहल्ले में सन्नाटा छा गया, हर कोई बदहवाश नजर आया और गमीमत रही कि, जहां धमाका हुआ. वह सूना मकान था.
क्या थी धमाके की वजह : कोरबा के पंप हाउस कॉलोनी में उस वक्त लोगों की सांस अटक गई. जब एक सूने मकान में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की गूंज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी.धमाके के बाद घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि, उस सूने मकान में तीन एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे. जिस घर में धमाका हुआ वह घर एसईसीएल कर्मचारी का है.
आग पर काबू पाया गया: घटनास्थल पर लोगोंं की भीड़ जमा हो गयी. आग पर काबू पाने की पहले कोशिश की गई.लेकिन स्थानीय लोग नाकाम रहें.मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 की टीम को सूचना दी. सूचना मिलने के फौरन बाद डायल 112 और सीएसईबी पुलिस मौके पर पहुंच गई. दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब जाकर पंप हाउस कॉलोनी के लोगों ने राहत की सांस ली.
सूने मकान में तीन एलपीजी सिलेंडर तो रखे हुए थे, इस बात का खुलासा हो गया. लेकिन अभी तक धमाका की वजह क्या रही. इस बात से पर्दा नहीं उठ सका है.पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है.
"धमाके की वजह सिलेंडर का फटना है. घटना की जांच की जा रही है. किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है"- छेदीलाल, एएसआई, सीएसईबी चौकी
लोग रह गए सन्न: जब एकाएक पंप हाउस कॉलोनी में धमाका हुआ तो लोग सन्न रह गये. लोगों को नापाक साजिश का अंदेशा सताने लगा. मोहल्ले के लोग डरे सहमे नजर आए.
"एकदम से धमाका हुआ, तब हमलोग डर गए. सूना मकान था. शायद इसी वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस और दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया". -दीपा यादव, पंप हाउस कॉलोनी की निवासी
एक बड़ा हादसा टल गया.लेकिन सवाल अभी भी वही है कि, सूने मकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट कैसे हुआ. इसका जवाब पुलिस की पड़ताल से मिलेगा.