ETV Bharat / state

BJP Parivartan Yatra: बीजेपी परिवर्तन यात्रा में धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर अटैक, टीएस सिंहदेव को नीचा दिखाने का लगाया आरोप - धरमलाल कौशिक का कांग्रेस पर अटैक

BJP Parivartan Yatra: मरवाही से कोरबा की ओर बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ रवाना हो चुकी है. ये रथ अब कोरबा की सीमा में प्रवेश कर गई है. मरवाही में परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए धरम लाल कौशिक ने सिंहदेव को लेकर कहा कि "राजा साहब को कांग्रेस नीचा दिखा रही है".Dharam Lal Kaushik attack Congress

BJP Parivartan Yatra
बीजेपी की परिवर्तन यात्रा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 9:15 PM IST

कोरबा की ओर निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा दिन है. गुरुवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ कोरबा की सीमा में प्रवेश कर गई है. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. बीजेपी के नेताओं ने पेण्ड्रा के PWD रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में बीजेपी नेताओं ने केन्द्रीय योजनाओं की तारीफ की. साथ ही बघेल सरकार पर निशाना साधा.

पीएससी को लेकर बघेल सरकार पर किया प्रहार: प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, "प्रदेश सरकार दिशा विहीन हो गई है. पूरा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ हो गया है. ये सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है." साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने पीएससी घोटाले को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा. नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों के बच्चों का चयन पीएससी में किया गया है. ये बघेल सरकार का अनोखा भ्रष्टाचार है."

अधिकारियों के माध्यम से, उप मुख्यमंत्री को अपमानित किया गया. वो आदमी सब्र रखता है. अगर उस आदमी को टीवी पर बोलना पड़े कि बार-बार मेरे बोलने के बाद मेरे को अपमानित किया जा रहा है. प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है. मेरे जो साथी हैं, उनका जो साथी है, उनका कहीं नाम नहीं है. और बाहर के लोगों को लाकर उनका स्थान देना. ये सब कांग्रेस की अंदरुनी कलह को दर्शाता है. -धरम लाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

Bhupesh Baghel Attacks PM Modi: भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर परेशान करने का आरोप, कहा- चावल लें या ना लें, 1 नवंबर से होगी धान खरीदी
BJP Parivartan Yatra Reached Chirmiri: चिरमिरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर साधा निशाना
Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

सिंहदेव को अपमानित कर रही कांग्रेस: परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस अभी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नही बांट पा रही है. राजा साहब (टीएस सिंहदेव) को इतना अपमानित किए हैं. इससे इनका अंतर्कलह सामने आ रहा है. कांग्रेस 75 पार की बात कह रही है.आने वाले चुनाव में इनकी क्या स्थिति होने वाली है. ये पता चल जाएगा. ये खुलकर एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं."

बीजेपी परिवर्तन यात्रा रथ के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर जनता को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. इस बीच लगातार बीजेपी कांग्रेस पर हर मुद्दे को लेकर हमला भी कर रही है. बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ गौरेला पेंड्रा मरवाही से रवाना होकर कोरबा की सीमा में प्रवेश कर चुकी है.

कोरबा की ओर निकली बीजेपी की परिवर्तन यात्रा

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा का दूसरा दिन है. गुरुवार को बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ कोरबा की सीमा में प्रवेश कर गई है. इस यात्रा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई बड़े बीजेपी नेता शामिल हुए. बीजेपी के नेताओं ने पेण्ड्रा के PWD रेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में बीजेपी नेताओं ने केन्द्रीय योजनाओं की तारीफ की. साथ ही बघेल सरकार पर निशाना साधा.

पीएससी को लेकर बघेल सरकार पर किया प्रहार: प्रेसवार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि, "प्रदेश सरकार दिशा विहीन हो गई है. पूरा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ हो गया है. ये सरकार पूरी तरह से विफल सरकार है." साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने पीएससी घोटाले को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा. नारायण चंदेल ने कहा, कांग्रेस नेताओं के रिश्तेदारों के बच्चों का चयन पीएससी में किया गया है. ये बघेल सरकार का अनोखा भ्रष्टाचार है."

अधिकारियों के माध्यम से, उप मुख्यमंत्री को अपमानित किया गया. वो आदमी सब्र रखता है. अगर उस आदमी को टीवी पर बोलना पड़े कि बार-बार मेरे बोलने के बाद मेरे को अपमानित किया जा रहा है. प्रोटोकॉल का उल्लंघन हो रहा है. मेरे जो साथी हैं, उनका जो साथी है, उनका कहीं नाम नहीं है. और बाहर के लोगों को लाकर उनका स्थान देना. ये सब कांग्रेस की अंदरुनी कलह को दर्शाता है. -धरम लाल कौशिक, पूर्व नेता प्रतिपक्ष

Bhupesh Baghel Attacks PM Modi: भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर परेशान करने का आरोप, कहा- चावल लें या ना लें, 1 नवंबर से होगी धान खरीदी
BJP Parivartan Yatra Reached Chirmiri: चिरमिरी पहुंची बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, बृजमोहन अग्रवाल ने बघेल सरकार पर साधा निशाना
Arun Sao On BJP Parivartan Yatra: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, भाजपा का बस्तर से सरगुजा और बिलासपुर को साधने का क्या है प्लान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से जानिए !

सिंहदेव को अपमानित कर रही कांग्रेस: परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने भी प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस अभी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नही बांट पा रही है. राजा साहब (टीएस सिंहदेव) को इतना अपमानित किए हैं. इससे इनका अंतर्कलह सामने आ रहा है. कांग्रेस 75 पार की बात कह रही है.आने वाले चुनाव में इनकी क्या स्थिति होने वाली है. ये पता चल जाएगा. ये खुलकर एक दूसरे को नीचा दिखा रहे हैं."

बीजेपी परिवर्तन यात्रा रथ के माध्यम से छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों का दौरा कर जनता को अपने पाले में लेने की कोशिश कर रही है. इस बीच लगातार बीजेपी कांग्रेस पर हर मुद्दे को लेकर हमला भी कर रही है. बता दें कि बीजेपी की परिवर्तन यात्रा रथ गौरेला पेंड्रा मरवाही से रवाना होकर कोरबा की सीमा में प्रवेश कर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.