ETV Bharat / state

कोरबा: धान खरीदी के मुद्दे पर बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा

कोरबा में CAA, NRC और NPR रैली में पूर्व कलेक्टर और बीजेपी नेता ओपी चौधरी शामिल हुए. जहां उन्होंने राज्य सरकार को घेरा.

BJP leader OP Chaudhary besieges state government
बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 2:30 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 3:26 PM IST

कोरबा: जिले में CAA, NRC और NPR रैली में भाग लेने पूर्व कलेक्टर और वर्तमान बीजेपी नेता ओपी चौधरी कोरबा पहुंचे. रैली के बाद रविवार की शाम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर जमकर घेरा. उनका कहना है कि सरकार ने सभी कलेक्टर्स पर किसानों से कम मात्रा में धान खरीदने का दबाव बनाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसानों से एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदा जाना चाहिए था जबकि यह आंकड़ा 80 से 85 लाख मीट्रिक टन पर आकर अटक गया है ये सरकार की विफलता है.

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की बुजदिली भरा काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'ये काम विनाश काल विपरीत बुद्धि को दर्शाता है. आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी. लेकिन धान खरीदी पूरी तरह से असफल रही. आज किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

संकट में प्रदेश के किसान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान संकट में हैं, लेकिन बीजेपी उनके साथ है फिर चाहे वह कानूनी लड़ाई हो या फिर सड़क की लड़ाई. वहीं CAA, NRC और NPR पर बोलते हुए ओपी ने कहा कि यह कानून किसी की भी नागरिकता छीनने के लिए नहीं है यह लोगों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है. कांग्रेस इस बारे में भ्रम फैला रही है, लोगों को भड़कायाा जा रहा है. ऐसे में यह हमारा दायित्व बनता है कि कानून की वास्तविकता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराया जाए.

कोरबा: जिले में CAA, NRC और NPR रैली में भाग लेने पूर्व कलेक्टर और वर्तमान बीजेपी नेता ओपी चौधरी कोरबा पहुंचे. रैली के बाद रविवार की शाम चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करते हुए भूपेश सरकार को धान खरीदी के मुद्दे पर जमकर घेरा. उनका कहना है कि सरकार ने सभी कलेक्टर्स पर किसानों से कम मात्रा में धान खरीदने का दबाव बनाया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार किसानों से एक करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदा जाना चाहिए था जबकि यह आंकड़ा 80 से 85 लाख मीट्रिक टन पर आकर अटक गया है ये सरकार की विफलता है.

बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने राज्य सरकार को घेरा

उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह की बुजदिली भरा काम नहीं करना चाहिए. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'ये काम विनाश काल विपरीत बुद्धि को दर्शाता है. आगे उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी. लेकिन धान खरीदी पूरी तरह से असफल रही. आज किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.

संकट में प्रदेश के किसान

उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान संकट में हैं, लेकिन बीजेपी उनके साथ है फिर चाहे वह कानूनी लड़ाई हो या फिर सड़क की लड़ाई. वहीं CAA, NRC और NPR पर बोलते हुए ओपी ने कहा कि यह कानून किसी की भी नागरिकता छीनने के लिए नहीं है यह लोगों को नागरिकता प्रदान करने के लिए है. कांग्रेस इस बारे में भ्रम फैला रही है, लोगों को भड़कायाा जा रहा है. ऐसे में यह हमारा दायित्व बनता है कि कानून की वास्तविकता से ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत कराया जाए.

Last Updated : Feb 24, 2020, 3:26 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.