कोरबा: लंबे समय से वार्ड में विकास कार्य नहीं होने को लेकर भाजपा पार्षदों में नाराजगी है, जिसे लेकर गुरुवार को कोरबा नगर पालिका निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम आयुक्त एस जयवर्धन के साथ बैठक की. साथ ही निगम आयुक्त से विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग की है. आयुक्त ने भाजपा पार्षदों से सबसे जरूरी काम की लिस्ट देने की बात कही है, ताकि इन कार्यों को पूरा कराया जा सके. पार्षदों का आरोप है कि नगर निगम उनके साथ भेदभाव कर रही है. भाजपा पार्षदों का कहना है कि कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में काम हो रहे हैं, जबकि उनके वार्डों में काम नहीं हो रहे हैं.
गुरुवार को कोरबा नगर पालिका निगम के सभागृह में भाजपा पार्षदों और निगम आयुक्त के बीच विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई, जिसमें नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित भाजपा पार्षद पति विकास अग्रवाल, पार्षद पप्पी सिंह, चंद्रलोक सिंह के साथ ही अन्य पार्षद मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक बैठक में पार्षद निधि को लेकर लंबी बातचीत हुई है.
पार्षद निधि से काम कराने की मांग
पार्षदों ने कहा कि पार्षद निधि का पैसा जल्द से जल्द जारी किया जाए, ताकि पार्षद निधि से काम कराया जा सके. आयुक्त ने पार्षदों से कार्यों की फेहरिस्त देने के बजाय सिर्फ जरूरी कार्यों के सुझाव आमंत्रित किए हैं, ताकि उन कार्यों को जल्द कराया जा सके. पार्षदों ने यह भी कहा कि जिले में खनिज न्यास मद का भारी-भरकम बजट है. खनिज मद से राशि की मांग की जाए, ताकि नगर पालिका निगम के वार्डों में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराया जा सके.
पढ़ें: मनरेगा के तहत काम देने में फिर अव्वल छत्तीसगढ़, लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में टॉप पर
5000 रुपये खाते में ट्रांसफर होने की अफवाह
नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रों में इन दिनों एक अफवाह फैली हुई है. लोगों का कहना है कि सरकार उनके खातों में 5000 रुपये ट्रांसफर कर रही है, जो सिर्फ अफवाह है. ऐसी कोई योजना नहीं है. आयुक्त ने इस तरह की किसी भी योजना से साफ इंकार किया है.