ETV Bharat / state

अग्निपथ योजना पर युवाओं को बरगला रही है कांग्रेस- बीजेपी

अग्निपथ योजना पर सियासत जारी (Politics on Agnipath scheme) है. कांग्रेस के विरोध के बाद लगातार भाजपा अग्निपथ योजना के पक्ष में अपनी बातें रख रही है.

Politics on Agneepath
अग्निपथ योजना पर सियासत
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:21 PM IST

कोरबा: अग्निपथ योजना के विरोध में केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक टकराव की स्थिति बनी हुई (Politics on Agneepath scheme) है. 1 दिन पहले ही शहर के सुभाष चौक में कांग्रेसियों ने अग्निपथ के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था, जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित सांसद ज्योत्सना महंत शामिल हुईं थीं. अब बीजेपी जिलाध्यक्ष और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने योजना का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी योजना का गलत स्वरूप प्रस्तुत कर रहे हैं. वह युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं.

विरोध की आड़ में हो रही है राजनीति: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय ने अग्निपथ योजना का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "विरोध की आड़ में राजनीति हो रही है. लोग बिना जाने समझे इस योजना का विरोध कर रहे हैं. जबकि यह योजना युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है. बच्चे कम उम्र में जब बहकते हैं या अपना रास्ता चुनते हैं. ठीक उसी समय वह अग्निपथ योजना के जरिए परिपक्व होंगे. काफी कम उम्र में ही उनके पास 12 लाख की धनराशि मौजूद होगी, जिससे वह अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. बल्कि मैं तो कहता हूं कि जिन्हें अग्निपथ योजना से जुड़ कर देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा, वह बेहद सौभाग्यशाली होंगे. केंद्र से लेकर राज्य तक विभिन्न कंपनियों ने भी अलग-अलग नौकरियों में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है. फौज में जाने के बाद जब युवा सेवानिवृत्त होंगे. तब वह एक अनुशासित व्यक्ति होंगे. जिन्हें सभी अपने-अपने कंपनी में काम देना चाहेंगे. उनका पूरा जीवन जीने का तरीका ही बदल जाएगा."

अग्निपथ योजना का विरोध

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह

उम्र भर के लिए नाम के आगे जुड़ जाएगा अग्निवीर: अग्निपथ का बचाव करते हुए बीजेपी कोरबा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा, "इस योजना की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि जो भी युवा अग्निपथ योजना के तहत सेना को 4 साल देंगे, उनके नाम के आगे ताउम्र अग्निवीर शब्द जुड़ जाएगा. जो कि उन्हें हमेशा गौरवान्वित करता रहेगा. काफी कम उम्र में ही युवा अपनी सैलरी से और एकमुश्त मिलने वाली राशि से धनराशि जमा कर लेंगे. जिससे वह स्टार्टअप योजना के तहत काफी कुछ कर सकते हैं. जो यह विरोध कर रहे हैं और युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे मैं यह पूछना चाहूंगा कि वर्तमान समय में किस 21 साल के युवा के पास 12 लाख रुपये की धनराशि मौजूद होती है. जो इसका विरोध कर रहे हैं. वह भी इस योजना को अच्छे से पढ़ लें. युवाओं से मैं अपील करना चाहूंगा कि योजना को आप अच्छे से समझ लें. केंद्र ने एक बेहद खूबसूरत योजना युवाओं के लिए लाई है."

मंत्री और सांसद उतरे थे सड़क पर: 1 दिन पहले सुभाष चौक में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. मंत्री जयसिंह ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया था. जबकि सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा था कि इस योजना से युवाओं का भला नहीं होगा. उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा. करियर शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाएगा.

कोरबा: अग्निपथ योजना के विरोध में केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक टकराव की स्थिति बनी हुई (Politics on Agneepath scheme) है. 1 दिन पहले ही शहर के सुभाष चौक में कांग्रेसियों ने अग्निपथ के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया था, जिसमें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित सांसद ज्योत्सना महंत शामिल हुईं थीं. अब बीजेपी जिलाध्यक्ष और सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने योजना का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी योजना का गलत स्वरूप प्रस्तुत कर रहे हैं. वह युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं.

विरोध की आड़ में हो रही है राजनीति: सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय ने अग्निपथ योजना का बचाव किया है. उन्होंने कहा, "विरोध की आड़ में राजनीति हो रही है. लोग बिना जाने समझे इस योजना का विरोध कर रहे हैं. जबकि यह योजना युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद है. बच्चे कम उम्र में जब बहकते हैं या अपना रास्ता चुनते हैं. ठीक उसी समय वह अग्निपथ योजना के जरिए परिपक्व होंगे. काफी कम उम्र में ही उनके पास 12 लाख की धनराशि मौजूद होगी, जिससे वह अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं. बल्कि मैं तो कहता हूं कि जिन्हें अग्निपथ योजना से जुड़ कर देश की सेवा करने का अवसर मिलेगा, वह बेहद सौभाग्यशाली होंगे. केंद्र से लेकर राज्य तक विभिन्न कंपनियों ने भी अलग-अलग नौकरियों में युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही है. फौज में जाने के बाद जब युवा सेवानिवृत्त होंगे. तब वह एक अनुशासित व्यक्ति होंगे. जिन्हें सभी अपने-अपने कंपनी में काम देना चाहेंगे. उनका पूरा जीवन जीने का तरीका ही बदल जाएगा."

अग्निपथ योजना का विरोध

यह भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सत्याग्रह

उम्र भर के लिए नाम के आगे जुड़ जाएगा अग्निवीर: अग्निपथ का बचाव करते हुए बीजेपी कोरबा के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा, "इस योजना की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि जो भी युवा अग्निपथ योजना के तहत सेना को 4 साल देंगे, उनके नाम के आगे ताउम्र अग्निवीर शब्द जुड़ जाएगा. जो कि उन्हें हमेशा गौरवान्वित करता रहेगा. काफी कम उम्र में ही युवा अपनी सैलरी से और एकमुश्त मिलने वाली राशि से धनराशि जमा कर लेंगे. जिससे वह स्टार्टअप योजना के तहत काफी कुछ कर सकते हैं. जो यह विरोध कर रहे हैं और युवाओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनसे मैं यह पूछना चाहूंगा कि वर्तमान समय में किस 21 साल के युवा के पास 12 लाख रुपये की धनराशि मौजूद होती है. जो इसका विरोध कर रहे हैं. वह भी इस योजना को अच्छे से पढ़ लें. युवाओं से मैं अपील करना चाहूंगा कि योजना को आप अच्छे से समझ लें. केंद्र ने एक बेहद खूबसूरत योजना युवाओं के लिए लाई है."

मंत्री और सांसद उतरे थे सड़क पर: 1 दिन पहले सुभाष चौक में अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. मंत्री जयसिंह ने इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया था. जबकि सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा था कि इस योजना से युवाओं का भला नहीं होगा. उनका भविष्य अंधकार में चला जाएगा. करियर शुरू होने के पहले ही खत्म हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.