कटघोरा/कोरबा : कटघोरा नगर पालिका चुनाव की मतगणना शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में रखा गई थी. मतगणना दोपहर 2 बजे तक खत्म हो गई थी. जहां कुल 15 वार्डों में बीजेपी और कांग्रेस ने 7-7 सीटों पर कब्जा किया वही एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
कांग्रेस और बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल की. जिसके बाद दोनों ही दल बहुमत साबित नहीं कर पाए हैं. कुछ वार्डों में संशय की स्थिति बनी हुई थी जहां दोबारा मतगणना कराई गई.
नतीजे आने के बाद से ही प्रत्याशियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया. वही ढोल नंगाड़ों के साथ विजय प्रत्याशी ने नगर भ्रमण किया. अब देखना ये होगा निर्दलीय प्रत्याशी किस पार्टी को अपना समर्थन देते हैं.