ETV Bharat / state

Korba : दो बाइक की भिड़ंत का डेंजरस वीडियो - bikes collided with each other

कोरबा के छुरी में दो बाइक आपस में टकरा गई.जिसमें पांच लोगों को चोटें आईं हैं.घटना में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

bikes collided with each other
दो बाइक आपस में टकराई
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 1:44 PM IST

बाइक की टक्कर का वीडियो

कोरबा : जिले के उपनगरी क्षेत्र छूरी में विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. इसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिससे घटना की गंभीरता का पता चल रहा है.

कैसे हुई घटना : कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों विपरीत दिशा से आ रहे थे. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार 5 लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जिला अस्पताल में चल रहा इलाज : स्थानीय लोगों की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 112 के माध्यम से सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों में से दो व्यक्ति बरमपुर कोरबा के रहने वाले हैं जबकि 3 लोग कटघोरा के पास सलोरा गांव के निवासी हैं.

घटना का वीडियो हो रहा वायरल : पूरी घटना मुख्य मार्केट के पास सड़क पर घटी है. सड़क पर लगे हुए एक दुकान के सीसीटीवी में बाइक की टक्कर रिकार्ड हुई है. इस वीडियो में दोनों बाइक सवार एक दूसरे से टकराते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद सभी बाइक सवार सड़क पर यहां वहां घायल अवस्था में पड़े हैं. दोनों बाइक की टक्कर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बाइक की टक्कर का वीडियो

कोरबा : जिले के उपनगरी क्षेत्र छूरी में विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई. इसमें 5 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें से 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिससे घटना की गंभीरता का पता चल रहा है.

कैसे हुई घटना : कटघोरा थाना क्षेत्र के छुरी में गुरुवार देर शाम तेज रफ्तार दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. दोनों विपरीत दिशा से आ रहे थे. इस घटना में दोनों बाइक पर सवार 5 लोग गभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जिला अस्पताल में चल रहा इलाज : स्थानीय लोगों की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 112 के माध्यम से सभी घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों में से दो व्यक्ति बरमपुर कोरबा के रहने वाले हैं जबकि 3 लोग कटघोरा के पास सलोरा गांव के निवासी हैं.

घटना का वीडियो हो रहा वायरल : पूरी घटना मुख्य मार्केट के पास सड़क पर घटी है. सड़क पर लगे हुए एक दुकान के सीसीटीवी में बाइक की टक्कर रिकार्ड हुई है. इस वीडियो में दोनों बाइक सवार एक दूसरे से टकराते हुए दिख रहे हैं. जिसके बाद सभी बाइक सवार सड़क पर यहां वहां घायल अवस्था में पड़े हैं. दोनों बाइक की टक्कर का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.