कोरबा: मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोरबा से ढाई महीने के बच्चे के चोरी का मामला सामने आया है. अस्पताल की लापरवाही के कारण एक बच्चा गायब हो गया. ये घटना पहले से प्लान की हुई लग रही है. पूरी प्लानिंग के तहत एक लड़की ने बच्चे को गायब किया है. मामले में अस्पताल प्रबंधन और पुलिस जांच कर रही है.
पूरे अस्पताल में मचा हड़कंप: ये वाकया गुरुवार की दोपहर का है. जब अस्पताल के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित फीमेल वार्ड से ढाई महीने का बच्चा गायब हो गया. इसकी सूचना से ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. यहां भर्ती अन्य मरीजों के साथ ही अस्पताल प्रबंधन सकते में आ गया. जानकारी के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बच्चा चोरी की अफवाह के बीच 1 बच्चे के गायब होने की घटना से अस्पताल में भर्ती मरीज असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है.
ढाई माह का बच्चा हुआ गायब: दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज अंजू का ढाई माह का बच्चा अस्पताल से गायब हो गया. इस दौरान उसके पिता जवा प्रसाद भी अस्पताल में मौजूद थे. बच्चे की मां अंजू कमजोरी के कारण गांव कुरुडीह से अस्पताल में अपना इलाज करवाने आई थी. एक अनजान लड़की बच्चे को लेकर गायब हो गई. परिजनों की मानें तो वो लड़की पिछले दो तीन दिनों से उनके पास ही रह रही थी. मौका देखते ही वो लड़की बच्चे को लेकर गायब हो गई.
अस्पताल से बच्चे के गुम होने का मामला समझ में नहीं आ रहा है. कुरूडीह से एक मरीज फीमेल वार्ड में भर्ती है. जिसका लगभग ढाई महीने का बच्चा भी उन्हीं के साथ है. मरीज के साथ उनके माता और पिता भी हैं. पिछले दो-तीन दिनों से एक अनजान लड़की उनके पास आकर बैठती थी. मरीज के अटेंडर ही बच्चे को अनजान लड़की के गोद में खेलने देते रहे. और वह बच्चे को खेलाती थी. जब गुरुवार को मरीज के अटेंडर खाना खाने के लिए गए. तब लड़की बच्चे को लेकर फरार हो गई. -गोपाल सिंह कंवर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, मेडिकल कॉलेज अस्पताल
मरीज के अटेंडर ने अनजान लड़की को दिया बच्चा : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट गोपाल सिंह कंवर की मानें तो बच्चे के परिजनों ने ही बच्चे को अनजान लड़की के हाथों में दिया था. पिछले दो तीन दिनों से वो लड़की बच्चे के आस-पास थी. ये सोची समझी साजिश लग रही है. गुरुवार को जब मरीज के अटेंडर खाना खाने गए. तब अनजान लड़की बच्चे को लेकर फरार हो गई. सीसीटीवी फुटेज में उसकी तस्वीर कैद हो गई. अस्पताल की सुरक्षा में लगे गार्ड और पुलिस दोनों ही जांच कर रहे हैं.
अस्पताल में आने जाने पर नहीं है रोक-टोक: बता दें कि कोरबा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में वर्तमान में मरीजों की संख्या बढ़ी है. आईपीडी में पहले जिला अस्पताल में 100 बेड हुआ करते थे, लेकिन अब इनकी संख्या 400 से 500 पहुंच चुकी है. ओपीडी की संख्या भी 700 के करीब है. अस्पताल में मरीजों से ज्यादा उनके अटेंडर रहते हैं. अस्पताल के भीतर कोई भी बगैर रोक-टोक के प्रवेश कर सकता है. इस विषय में कई बार कार्रवाई करने और रोक लगाने की बात तो हुई, लेकिन प्लानिंग के तहत कोई नियम लागू नहीं किया गया. फिलहाल गायब बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.