कोरबा: जिला के ग्राम पंचायत पताढ़ी मुख्यालय में एक भवन ऐसा हैं, जो वर्षों से अधूरे पड़ा हैं. इन भवनों का काम पूरा कराने में ना तो पूर्व सरपंच रुचि ले रहा है और ना ही संबधित विभाग ही दिलचस्पी दिखा रहा है. कई वर्षों तक काम बंद रहने के कारण भवन र्जीण हो रहा है. भारत भवन के लिए 11 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें से 7 लाख रुपये भवन बनाने में लग गए, उसके बावजूद भी भवन पूरा नहीं बन पाया.
पढ़ें: बालसिंह बघेल ने पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के आंदोलन को दिया समर्थन
ग्राम पंचायत पताढ़ी के वर्तमान सरपंच पति गुहा राम ने बताया किभारत भवन करीब दो पंचवर्षीय पहले का है. भवन शुरू से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया. जिसकी वजह से भारत भवन का काम कभी पूरा नहीं हो पाया. पूर्व में रहे सरपंच जीमला बाई के कार्यकाल में भारत भवन के लिए 11 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें 11 लाख में से 7 लाख रुपये का काम करवाया गया. उसके बाद उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया.
जांच में आए अधिकारियों ने बंद कराया भारत भवन का काम
कोरबा से आए अधिकारियों ने भारत भवन के काम को रुकवा दिया गया. अधिकारियों का कहना था कि भारत भवन गुणवत्ता हीन बनाया जा रहा था इसीलिए अधिकारियों ने काम बंद करवा दिया. भारत भवन पूरा कंपलीट बन जाता तो आसपास के ग्रामीणों को यहां कुछ कार्यक्रम करवाने के लिए सुविधा मिलती. सरपंच ने बताया कि कई बार अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से भारत भवन को पूरा करने के लिए आवेदन दे चुका है, लेकिन मामले में कोई जवाब तक नहीं मिला.