ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन पर मधुमक्खियों की एयर स्ट्राइक, मचा हड़कंप - Korba Railway station

Bees Attack On Cyclist In Korba कोरबा के इमलीडुग्गु बस्ती के रहवासी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.हमला उस वक्त हुआ जब बस्ती में रहने वाला मधुदास काम की तलाश करने के बाद वापस घर लौट रहा था. जैसे ही मधु बस्ती के करीब पहुंचा वैसे ही मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. Korba Latest News

Bees attack in Korba
साइकिल सवार पर मधुमक्खियों का हमला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 28, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Nov 28, 2023, 5:04 PM IST

कोरबा : रेलवे स्टेशन के पास इमलीडुग्गु बस्ती में मधुमक्खियों का हमला हुआ.जिसमें एक शख्स गंभीर रुप से घायल है. शख्स का नाम मधु दास है.जो काम की तलाश में शहर गया था.वापस लौटते समय मधुमक्खियों ने मधु दास पर हमला कर दिया. इस दौरान मधु दास की चीख पुकार सुनकर बस्ती में रहने वाले लोग झुग्गियों से बाहर निकले.इसके बाद कंबल ओढ़ाकर उसे मधुमक्खियों से बचाया.इसके बाद डायल 112 की मदद से मधु दास को अस्पताल में पहुंचाया गया.

कब हुई घटना ? : घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. शहर के करीब इमलीडुग्गु बस्ती में मधु दास रहता है. वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. रोज की तरह मधु दास काम की तलाश में निकला था. काम नहीं मिलने पर वापस घर लौट रहा था. रेलवे स्टेशन से जैसे ही बस्ती के करीब पहुंचा. उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधु अपनी जान बचाने के लिए साइकिल छोड़कर भागने लगा. उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से निकले और कंबल ओढ़ाकर जान बचाई.

Bees attack in Korba
राहगीर पर मधुमक्खियों का हमला

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज : घटना में मधु दास गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जिसकी सूचना परिजनों के अलावा डॉयल 112 की टीम को दी गई. डॉयल 112 की टीम ने मधु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है. जहां मधु की हालत खतरे से बाहर है.


रेलवे स्टेशन के पास मधुमक्खियों के छत्ते : जिस शख्स पर मधुमक्खियों ने हमला किया वो इमलीडुग्गु बस्ती रेलवे स्टेशन के पास रहता है.इस बस्ती से सटे क्षेत्र में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं.हो सकता है कि जिस वक्त मधु पर हमला हुआ,उससे पहले किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते के साथ छेड़खानी की हो.

कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे
ठंड के मौसम में क्यों बढ़ जाता है पैरालिसिस अटैक का खतरा? आपको भी आ रहे यह लक्षण तो हो जाएं सावधान !
बढ़ रही है ठंड, ये बीमारियां कर सकती है आप पर अटैक, रहें सावधान

कोरबा : रेलवे स्टेशन के पास इमलीडुग्गु बस्ती में मधुमक्खियों का हमला हुआ.जिसमें एक शख्स गंभीर रुप से घायल है. शख्स का नाम मधु दास है.जो काम की तलाश में शहर गया था.वापस लौटते समय मधुमक्खियों ने मधु दास पर हमला कर दिया. इस दौरान मधु दास की चीख पुकार सुनकर बस्ती में रहने वाले लोग झुग्गियों से बाहर निकले.इसके बाद कंबल ओढ़ाकर उसे मधुमक्खियों से बचाया.इसके बाद डायल 112 की मदद से मधु दास को अस्पताल में पहुंचाया गया.

कब हुई घटना ? : घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. शहर के करीब इमलीडुग्गु बस्ती में मधु दास रहता है. वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. रोज की तरह मधु दास काम की तलाश में निकला था. काम नहीं मिलने पर वापस घर लौट रहा था. रेलवे स्टेशन से जैसे ही बस्ती के करीब पहुंचा. उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधु अपनी जान बचाने के लिए साइकिल छोड़कर भागने लगा. उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से निकले और कंबल ओढ़ाकर जान बचाई.

Bees attack in Korba
राहगीर पर मधुमक्खियों का हमला

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज : घटना में मधु दास गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जिसकी सूचना परिजनों के अलावा डॉयल 112 की टीम को दी गई. डॉयल 112 की टीम ने मधु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है. जहां मधु की हालत खतरे से बाहर है.


रेलवे स्टेशन के पास मधुमक्खियों के छत्ते : जिस शख्स पर मधुमक्खियों ने हमला किया वो इमलीडुग्गु बस्ती रेलवे स्टेशन के पास रहता है.इस बस्ती से सटे क्षेत्र में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं.हो सकता है कि जिस वक्त मधु पर हमला हुआ,उससे पहले किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते के साथ छेड़खानी की हो.

कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे
ठंड के मौसम में क्यों बढ़ जाता है पैरालिसिस अटैक का खतरा? आपको भी आ रहे यह लक्षण तो हो जाएं सावधान !
बढ़ रही है ठंड, ये बीमारियां कर सकती है आप पर अटैक, रहें सावधान
Last Updated : Nov 28, 2023, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.