कोरबा : रेलवे स्टेशन के पास इमलीडुग्गु बस्ती में मधुमक्खियों का हमला हुआ.जिसमें एक शख्स गंभीर रुप से घायल है. शख्स का नाम मधु दास है.जो काम की तलाश में शहर गया था.वापस लौटते समय मधुमक्खियों ने मधु दास पर हमला कर दिया. इस दौरान मधु दास की चीख पुकार सुनकर बस्ती में रहने वाले लोग झुग्गियों से बाहर निकले.इसके बाद कंबल ओढ़ाकर उसे मधुमक्खियों से बचाया.इसके बाद डायल 112 की मदद से मधु दास को अस्पताल में पहुंचाया गया.
कब हुई घटना ? : घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. शहर के करीब इमलीडुग्गु बस्ती में मधु दास रहता है. वह रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. रोज की तरह मधु दास काम की तलाश में निकला था. काम नहीं मिलने पर वापस घर लौट रहा था. रेलवे स्टेशन से जैसे ही बस्ती के करीब पहुंचा. उस पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. मधु अपनी जान बचाने के लिए साइकिल छोड़कर भागने लगा. उसकी चीख सुनकर बस्तीवासी भी अपने घरों से निकले और कंबल ओढ़ाकर जान बचाई.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है इलाज : घटना में मधु दास गंभीर रूप से घायल हो चुका था. जिसकी सूचना परिजनों के अलावा डॉयल 112 की टीम को दी गई. डॉयल 112 की टीम ने मधु को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया है. जहां मधु की हालत खतरे से बाहर है.
रेलवे स्टेशन के पास मधुमक्खियों के छत्ते : जिस शख्स पर मधुमक्खियों ने हमला किया वो इमलीडुग्गु बस्ती रेलवे स्टेशन के पास रहता है.इस बस्ती से सटे क्षेत्र में मधुमक्खियों के कई छत्ते हैं.हो सकता है कि जिस वक्त मधु पर हमला हुआ,उससे पहले किसी ने मधुमक्खियों के छत्ते के साथ छेड़खानी की हो.