कोरबा : जिले में चल रहे अवैध कारोबार(illegal business in korba) के खिलाफ पुलिस ने लगातार कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी के सख्त निर्देश के बाद थानेदार भी हरकत में आ गए हैं. नए एसपी भोजराम पटेल(SP Bhojram Patel) की पदस्थापना के बाद जिले में सट्टा और जुआ के विरोध में लगातार कार्रवाई हो रही है. बुधवार रात बालको पुलिस ने 1 लाख 10 हजार की सट्टा-पट्टी के साथ ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सट्टे का मुख्य ऑपरेटर भी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि आदतन, शातिर, सटोरियों के सरगना पवन कुमार यादव अपने अन्य साथियों के साथ जुआ खिलाने का काम कर रहा है. पवन बालको क्षेत्र में सट्टा का अंक लिखकर रुपये के माध्यम से हार-जीत का दांव लगाकर बड़े स्तर पर जुआ खिला रहा था. ये सूचना एसपी को दी गई. एसपी ने टीम गठित कर तुरंत ही एएसपी रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में टीम को रवाना किया.
गला घोंटकर युवक की हत्या, जीजा- साले ने श्मशान सुपरवाइजर के साथ मिलकर जला डाला
टीम में टीआई बालको राकेश मिश्रा, SI कृष्णा साहू और थाने के सदस्यों ने सूझबूझ के साथ आरोपियों की घेराबंदी कर उनकी धड़पकड़ शुरू की. मुख्य खाईवाल (सट्टा खेलाने वाला) आदतन सटोरिया है. जो सटोरियों के सरगना के रुप में युवकों को भी जुआ और सट्टा की लत लगाकर उन्हें सामाजिक अपराध में शामिल कर रहा था. पुलिस ने उसके साथ सट्टा खेल रहे 8 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 10 हजार नकद और मोबाइल फोन जब्त किया है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
मुख्य खाईवाल पवन कुमार यादव, भूषण महंत, दौलत ठाकुर, रामकुमार साहू, संतोष कुमार मनवार, पुरषोत्तम साहू, राजेश्वर यादव, दद्दु दास शामिल है. सभी बालकों क्षेत्र के रहने वाले हैं.
कोरबा में जुआ, सट्टा, कबाड़, कोयला, डीजल और अन्य अवैध गतिविधियां लंबे समय से सुर्खियों में रही हैं. एसपी ने इन सभी अवैध गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे. सभी थाना, चौकी और पुलिस सहायता केंद्र ने मुखबीर लगाकर ऐसी गतिविधियों में नजर रखना शुरू कर दिया है. आदतन अपराधी जो लड़ाई-झगड़ा, धमकी, दहशत गर्दी, रंगदारी जैसे अवैध काम से लोगों में डर का माहौल बना रहे हैं. उन पर कार्रवाई की जा रही है.