कोरबा: छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथी के बच्चे की मौत हो गई. हाथी का शव शनिवार की सुबह केंदई रेंज के लमना गांव में बने तालाब के किनारे मिला है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है. हालांकि, हाथी की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. केंदई वनपरिक्षेत्र में 10 महीने के दौरान यह दूसरे हाथी की मौत है. कुछ महीने पहले केंदई वन परिक्षेत्र के कुल्हरिया में एक मादा हथिनी की दलदल में फंसने से मौत हो गई थी.
आशंका जताई जा रही है कि हाथी का बच्चा पानी की तलाश में बस्ती के पास आया होगा. इस क्षेत्र में और भी हाथियों के होने की आशंका जताई जा रही है. आसपास के क्षेत्र के क्षेत्र को देखकर लगता है कि रात में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है. खेत की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद हाथी को दफन कर दिया गया. जहां कटघोरा वन मंडल की DFO शमा फारूकी, CCF अनिल सोनी, केंदई रेंजर और पूरा वन अमला मौके पर मौजूद रहा.
पढ़ें-गरियाबंद: एक और हाथी की करंट लगने से मौत, वन विभाग बेफिक्र
CCF अनिल सोनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि हाथी अपने झुंड से अलग हो गया होगा और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. यह एक नेचुरल मौत है. इसमें किसी प्रकार की जांच का सवाल नहीं है. इस क्षेत्र में 46 हाथियों का दल विचरण कर रहा है. हाल ही में दो बच्चों ने जन्म लिया है. संभावना जताई जा रही है कि उसमें से ही एक बच्चा है. जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल, वन विभाग हाथियों की ट्रैकिंग कर रहा है.