कोरबा: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अंतागढ़ टेपकांड और नान घोटाला को लेकर राजनीतिक जंग छिड़ गई है. घोटालों में नेताओं के नाम सामने आते ही नेताओं का पुतला हदन का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कटघोरा ब्लॉक में कांग्रेस नेता अशरफ मेमन के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का पुतला दहन किया गया.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि प्रदेश के अंतागढ़ विधानसभा उपचुनाव में हुई लोकतंत्र की हत्या मामले में मंतूराम पवार और नान घोटाले मामले में शिवशंकर भट्ट के बयान में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी का नाम आने से स्पष्ट हो गया है कि उक्त दोनों मामलों में पूर्व मुख्यमंत्री की संलिप्तता थी.
'पूर्व सीएम रमन सिंह ने किया नान घोटाला'
मरकाम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उक्त प्रकरण की जांच की मांग करते रही है, लेकिन जांच प्रक्रिया के आगे बढ़ने से जैसे-जैसे खुलासा हो रहे हैं. यह साबित हो रहा है कि अंतागढ़ का षड़यंत्र रमन सिंह और अजीत जोगी द्वारा ही रचा गया था. वहीं नान घोटाला भी रमन सिंह द्वारा किया गया था.