ETV Bharat / state

कोरबा: स्टेडियम बना मवेशियों का चारागाह, मजे से खा रहे लाखों की लागत से लगाई घास - animal are eating the grass

नगर निगम कोरबा ने 83 लाख 84 हजार की कीमत से स्टेडियम में बरमूडा घास लगाई थी, लेकिन रखरखाव के अभाव में इस घास को मवेशी खा रहे हैं.

स्टेडियम बना मवेशियों का चारागाह
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:11 PM IST

कोरबा: प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में लगाई गई बरमूडा घास अब मवेशियों का निवाला बन रही है. इस घास को बच्चों के खेलने और आम जनता के वॉकिंग-जॉगिंग और एक्सरसाइज के लिए लगाया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में इस घास को मवेशी मजे से खा रहे हैं.

स्टेडियम बना मवेशियों का चारागाह

दरअसल, नगर निगम कोरबा ने 83 लाख 84 हजार की लागत से स्टेडियम में बरमूडा घास लगाई थी. इसका उद्देश्य जनता को सुविधा देना था, लेकिन ये घास जनता को सुविधा कम और दर्जनों मवेशियों का भोजन बनती नजर आ रही है वहीं निगम के अधिकारी आंखें मूंदे चैन की नींद सो रहे हैं. स्टेडियम के कई गेट खराब हो गए, जिसके चलते मवेशी आराम से स्टेडियम में घुस जाते हैं.

पढ़ें- स्कूल है जर्जर, सासत में रहती है जान, देश के 'भविष्य' का कौन रखेगा ध्यान

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
वहीं निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है. भाजपा का कहना है कि, जिस उपयोग के लिए घास लगाई गई थी, उसके विपरीत स्टेडियम में नजारा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस को अपनी नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना को स्टेडियम में आधिकारिक रूप से लागू कर देना चाहिए. जनता के साथ छल करने के बजाए स्टेडियम में बाड़ी और गौठान का निर्माण कर देना चाहिए'.

पढ़ें- सुकमा : 6 स्थायी वारंटियों सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

'अधिकारियों और हमारी विफलता'
इधर कांग्रेस का कहना है कि, 'ये निगम के अधिकारियों और हमारी विफलता है. हमनें जिस मकसद से घास लगाई थी, उसका वैसा उपयोग नहीं हुआ और निगम के अधिकारियों ने भी इसकी देख-रेख में लापरवाही बरती है. इसमें जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर मवेशियों की दिक्कत को दूर किया जाएगा'.

कोरबा: प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में लगाई गई बरमूडा घास अब मवेशियों का निवाला बन रही है. इस घास को बच्चों के खेलने और आम जनता के वॉकिंग-जॉगिंग और एक्सरसाइज के लिए लगाया गया था, लेकिन रखरखाव के अभाव में इस घास को मवेशी मजे से खा रहे हैं.

स्टेडियम बना मवेशियों का चारागाह

दरअसल, नगर निगम कोरबा ने 83 लाख 84 हजार की लागत से स्टेडियम में बरमूडा घास लगाई थी. इसका उद्देश्य जनता को सुविधा देना था, लेकिन ये घास जनता को सुविधा कम और दर्जनों मवेशियों का भोजन बनती नजर आ रही है वहीं निगम के अधिकारी आंखें मूंदे चैन की नींद सो रहे हैं. स्टेडियम के कई गेट खराब हो गए, जिसके चलते मवेशी आराम से स्टेडियम में घुस जाते हैं.

पढ़ें- स्कूल है जर्जर, सासत में रहती है जान, देश के 'भविष्य' का कौन रखेगा ध्यान

बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
वहीं निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है. भाजपा का कहना है कि, जिस उपयोग के लिए घास लगाई गई थी, उसके विपरीत स्टेडियम में नजारा देखने को मिल रहा है. कांग्रेस को अपनी नरवा, गरुवा, घुरवा, बारी योजना को स्टेडियम में आधिकारिक रूप से लागू कर देना चाहिए. जनता के साथ छल करने के बजाए स्टेडियम में बाड़ी और गौठान का निर्माण कर देना चाहिए'.

पढ़ें- सुकमा : 6 स्थायी वारंटियों सहित 14 नक्सलियों ने किया सरेंडर

'अधिकारियों और हमारी विफलता'
इधर कांग्रेस का कहना है कि, 'ये निगम के अधिकारियों और हमारी विफलता है. हमनें जिस मकसद से घास लगाई थी, उसका वैसा उपयोग नहीं हुआ और निगम के अधिकारियों ने भी इसकी देख-रेख में लापरवाही बरती है. इसमें जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर मवेशियों की दिक्कत को दूर किया जाएगा'.

Intro:प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में लगाई गई बरमूडा घास अब मवेशियों के मुह का निवाला बन चुकी है। जिस घास को बच्चों के खेलने और आम जनता के वॉकिंग जॉगिंग के लिए लगाई गई थी वो अब गायब होते जा रही है।


Body:दरअसल, नगर निगम कोरबा ने 83 लाख 84 हज़ार की कीमत से बरमूडा घास स्टेडियम में लगाया था। इसका उद्देश्य जनता को सुविधा देना था। लेकिन इतनी कीमती घास दर्जनों मवेशियों का भोजन बन गई है और निगम के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। स्टेडियम के कई गेट खराब हो गए जिस वजह से मवेशी आराम से स्टेडियम में घुस जाते हैं। खेलते और घूमते लोग आधा समय गायों को भगाने में लगे रहते हैं।
निगम में विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया है। भाजपा का कहना है कि जिस उपयोग के लिए घास लगाए थे उसके विपरीत स्टेडियम में नज़ारा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस को अपनी नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना को स्टेडियम में आधिकारिक रूप से लागू कर देना चाहिए। जनता के साथ छल करने के बजाए स्टेडियम में बाड़ी और गौठान का निर्माण कर देना चाहिए।


Conclusion:इधर कांग्रेस का कहना है कि ये निगम के अधिकारियों और हमारी विफलता है। हमने जिस मक़सद से घास लगाए थे वैसा उसका उपयोग नहीं हुआ और निगम के अधिकारियों ने भी इसकी देख रेख में लापरवाही बरती है। इसमें जल्द ही अधिकारियों को निर्देशित कर मवेशियों की दिक्कत को दूर किया जाएगा।

बाइट- विकास अग्रवाल, पार्षद, भाजपा
बाइट- दिनेश सोनी, एमआईसी सदस्य, कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.