कोरबा: शासन से नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में अब तक 121 पदों के लिए 360 से अधिक आवेदन आ चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
बेरोजगारी का आलम इसी से लगाया जा सकता है कि हर पद पर लगभग 3 आवेदनकर्ता हैं. ये आंकड़ा अभी और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके बाद विभाग को 15 अगस्त तक सभी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है.
शासन ने देश के सबसे पिछड़े 110 जिलों को आकांक्षी जिला के रूप में शामिल किया है. इसके तहत जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की पहल है. 121 खाली पदों में अंग्रेजी के 8, मैथ के 34, फिजिक्स के 19, कैमिस्ट्री के 15, बॉयोलॉजी के 24 और कॉमर्स के 21 पद शामिल हैं.