कोरबा: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. कटघोरा सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन न करने वाले सब्जी व्यपारियों पर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.
कार्रवाई के साथ-साथ व्यापारियों को समझाने के साथ ही सरकार के निर्देशों के कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. प्रशासन आपस में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन के नियमों के पालन की अपील कर रहा है
प्रशासन की पैनी नजर
प्रशासन लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गस्त कर रहा है. लोगों को बाहर सोशल डिस्टेंसिंग और घरों न निकलने की सलाह दी जा रही है. ऐसा न करने वालों पर कार्रवाई हो रही है. बता दें कि कटघोरा के SDM, तहसीलदार, CMO और SDOP टीम के साथ पूरे वक्त क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं. कार्रवाई के दौरान भी सभी मौजूद थे.