कोरबा: पुलिस ने 4 साल पहले हुए एक महिला डॉक्टर की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला रामपुर चौकी क्षेत्र का है. यहां 2 युवक एक बिना नंबर के नए बाइक में घूम रहे थे. दोनों की हरकतें पुलिस को संदिग्ध लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि जिस नए बाइक में युवक घूम रहे थे, वह चोरी की थी. दोनों संदिग्धों में से एक नगर के चार साल पहले महिला डॉक्टर के हत्या के चर्चित मामले में सहआरोपी था
पकड़े गए आरोपियों में एक सोंगुड़ा बालको निवासी संदीप कुमार राठिया और दूसरा लेमरू निवासी अंजुरस एक्का है. दोनों शातिर चोर कई मामलों में जेल की हवा खा चुके हैं. रामपुर चौकी प्रभारी राजेश जांगड़े ने बताया की आरोपियों ने रायगढ़ जिले के छाल से बाइक चोरी कर ली थी. वहीं कोरबा में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे. दोनों आरोपियों में से एक अंजुरस एक्का चार साल पहले शहर में घटित महिला डॉक्टर संतोष मेहता हत्याकांड का सहआरोपी है.
पढ़ें: कोरबा: ऑनलाइन गेम खेलने नाबालिग ने डेढ़ लाख रुपए उड़ाए
बता दें कुछ दिन पहले ही कटघोरा पुलिस ने डकैती के इरादे से कोरबा पहुंचे हरियाणा के मेवाती गैंग के 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. उनसे हथियार भी बरामद किए गए थे. डकैतों ने हाल ही में हुई कई वारदातों को लेकर खुलासे भी किए थे. पुलिस ने कुख्यात मेवाती गैंग के तीन शातिर सदस्यों को अंबिकापुर रोड पर हनुमानगढ़ी के पास से हिरासत में लिया था. दबिश के दौरान इनकी संख्या पांच थी. लेकिन दो अन्य डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस को अपराध के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है.