कोरबा: घंटाघर में पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की वारदात के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. भाजपा नेता बद्री अग्रवाल के भाई सोमू अग्रवाल के साथ उसके साथी पंकज शर्मा, शरद शुक्ला और एक नबालिग ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने चाकू से हमला कर तीन युवकों को घायल कर दिया था. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि कुछ दिनों पहले घंटाघर के पास मारपीट की घटना सामने आई थी. जिसमें घायल रोबिन सिंह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था. इस शिकायत पर मारपीट करने वाले सोनू अग्रवाल, पंकज शर्मा, शरद शुक्ला और एक अन्य नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: SPECIAL: हिम्मत देती है चाय वाली दीदी और उसके राइटर बेटे के संघर्ष की कहानी
मारपीट की वजह वर्चस्व की लड़ाई
मारपीट दो गुटों के बीच हुआ था. जिसमें हिंदू क्रांति सेना और भगवा राज के युवक शामिल थे. इससे पहले भी दोनों गुटों के बीच विवाद हो चुका था. इस मारपीट के मामले में पहली बात यही सामने आई है कि दोनों गुटों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर विवाद हुआ था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने कहा कि शहर में लगातार घट रही मारपीट की घटना को देखते हुए शहर के मध्य पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है, वह ऐसे अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों नकेल कसने कड़ी कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है.