कोरबा: दुष्कर्म करने में नाकाम होने के बाद महिला पर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसपी का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं. आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह पूरा मामला जिले के बांगो थाना क्षेत्र का है, जहां के बीहड वनांचल क्षेत्र में स्थित मोरगा चौकी के अंतर्गत पतुरियाडांड गांव के रहने वाले एक व्यक्ति से मिलने रात 10 बजे गिद्धमुड़ी गांव के शरद मासीह, प्रीतम पैकरा और सरोज गोंड पहुंचे थे. जब इन तीनों ने दरवाजा खटखटाया तो उक्त व्यक्ति की पत्नी बाहर आई और पति के घर पर नहीं होने की जानकारी दी. महिला को अकेला पाकर तीनों की नीयत डोल गई और उन्होंने महिला से दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन महिला के चीखने चिल्लाने से आरोपियों को लगा कि वह पकड़े जायेंगे. इसके बाद तीनों आरोपियों ने घर में पड़े केरोसिन का छिड़ककर कर महिला को आग के हवाले कर दिया. इससे महिला 53 फीसदी जल गई है.
महिला की चीख सुनकर आए पड़ोसी
महिला की चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद महिला का पति भी घर पहुंच गया. आनन-फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में महिला का बयान भी दर्ज कर लिया गया. साथ ही महिला ने तीनों आरोपियों के नाम पुलिस को बताए. इसके आधार पर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं.
दो बच्चों की मां है पीड़िता
घटना में पीड़ित महिला बुरी तरह से झुलस गई है, जिसका इलाज फिलहाल सिम्स बिलासपुर में जारी है. पीड़ित महिला के 2 बच्चे हैं, जिसमें से एक 11 साल की बेटी है, तो दूसरा 3 साल का बेटा है. घटना के वक्त दोनों ही घर पर सो रहे थे. वहीं पुलिस ने जब महिला की बेटी का बयान लेना चाहा तो उसने मां की चीख-पुकार सुनकर आंख बंद कर ली. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों पर हत्या की कोशिश और छेड़छाड़ का अपराध दर्ज कर लिया है.
पढ़ें: कोरबा: छेड़छाड़ से बचने के लिए महिला ने लगाई आग, हालत नाजुक
SP ने कहा जल्द दिलवाएंगे सजा
इस पूरे मामले में SP अभिषेक मीणा ने बताया कि दुष्कर्म में नाकामी के बाद आरोपियों ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है. महिला ने तीनों आरोपियों का नाम बता दिए हैं, जिसके आधार पर आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब हमारा प्रयास है कि सबूत जुटाकर आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश करें. ताकि इन्हें जितनी जल्दी हो सके सजा दिलवाया जाए.