कोरबा: जिला जेल में निरुद्ध बंदी की मौत हो गई. बंदी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मौत की न्यायिक जांच कराई जा सकती है, क्योंकि ऐसे मामलों में न्यायिक जांच कराए जाने का नियम है.
पढ़ें: दंतेवाड़ा: पलायन कर रहे ग्रामीणों को रोका, समझाइश देकर घर वापस भेजा
जानकारी के अनुसार, बालको चेकपोस्ट निवासी राजू तिवारी पिछले 23 माह से जिला जेल में बंदी था. परिजनों की मानें तो राजू को पहले से किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी. परिजनों का शक है कि हार्ट अटैक से राजू की मौत हुई होगी. वे न्यायिक जांच की भी मांग कर रहे हैं. न्यायिक हिरासत के दौरान मौत के हर मामले की जांच दंडाधिकारी द्वारा कराई जाती है. इस मामले की भी ज्यूडिशियल जांच हो सकती है.