कोरबा : जिले में लूटपाट की वारदात बढ़ रही है. शहर में एक व्यापारी का रास्ता रोककर दिनदहाड़े 95 हजार रुपये नकद, सोने की चैन, अंगूठी और गाड़ी की चाबी लूट कर अज्ञात लुटेरे नौ दो ग्याहर हो गए. इस लूट की वारदात को दो नकाबपोश बदमाशों ने अंजाम दिया. उन्होंने व्यापारी के गर्दन पर कट्टा रखकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह घटना शनिवार की सुबह 11 से 12 बजे के बीच की बताई जा रही है. इस घटना को बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि केसरवानी मोबाइल शॉप के संचालक अंकित केसरवानी सुभाष ब्लॉक से होकर निहारिका की ओर जा रहे थे. इस बीच SECL कॉलोनी के सीनियर रीक्रिएशन क्लब के पास अचानक दो बाइक सवारों ने उन्हें जबरदस्ती रोक लिया और उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें : छ्त्तीसगढ़ में नक्सल समस्या पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता का केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना
रीक्रिएट करते हुए बदमाशों की पतासाजी
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उनकी कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया था, लेकिन वह पीछे मुड़कर देख नहीं सके कि यह सचमुच कट्टा है या फिर कुछ और है. जब तक वो कुछ समझते आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. वारदात के तुरंत बाद पीड़ित ने दौड़कर बदमाशों को पहचानने का भी प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गए. घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली हड़कंप मच गया. पुलिस तत्काल बदमाशों की धरपकड़ के लिए सक्रिय हुई और जिस स्थान पर लूट हुई थी वहां घटना को रीक्रिएट करते हुए बदमाशों की पतासाजी की जा रही है. पुलिस को कुछ मजबूत इनपुट मिले हैं, कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.