कोरबा: नगरीय निकाय चुनाव में कटघोरा के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कटघोरा के 15 वार्डों में 85 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. बताया जा रहा है पिछली चुनाव के मुताबिक इस बार लोगों में ज्यादा उत्साह दिखा.
कटघोरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए 15 वार्डों में 20 बूथ बनाए गए थे, जिसमें लोगों ने शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान केंद्रों में सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई थी.
85 प्रतिशत पड़ा मतदान
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर कटघोरा नगर पालिका में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. कुल 85 फीसदी वोट पड़े.