ETV Bharat / state

ऊर्जाधानी में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, कोहरे की आड़ में चोर दे रहे वारदात को अंजाम

उरगा थानाक्षेत्र में चोरों के गिरोह ने धुंंध का फायदा उठाना शुरु कर दिया है. बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है.

5 major thefts in Korba in 3 months
ऊर्जाधानी में बढ़ी चोरी की घटनाएं
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:25 PM IST

कोरबा: उरगा थानाक्षेत्र में पिछले तीन-चार महीने में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. शुक्रवार रात को सहकारी समिति दुकान का ताला तोड़ कर 252 बोरी चावल, 22 बोरी शक्कर, 41 बोरी चना और इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चोरों ने हाथ साफ किया.

नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

दुकान संचालक राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह चौकीदार ने फोन से दी. जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना उसने 112 और उरगा थाना पुलिस को दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोसायटी से जो चोरी हुई है. उसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है. चोरी की वारदात को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. कुल 315 बोरी चावल और शक्कर को पार करने में कई घंटे लगे होंगे. इस चोरी ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

पुलिस पर उठे सवाल

बता दें कि तीन-चार महीने पहले उरगा थानाक्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जैसे कि बरपाली के शराब दुकान में चोरी, पहंदा में एक ही रात में एक दुकान और मकान में चोरी, बरपाली के मकान से सोने चांदी और रुपए पार, उरगा में भी चोरी हुई थी, लेकिन इन पांच चोरी के मामले में उरगा पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

कोरबा: उरगा थानाक्षेत्र में पिछले तीन-चार महीने में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. शुक्रवार रात को सहकारी समिति दुकान का ताला तोड़ कर 252 बोरी चावल, 22 बोरी शक्कर, 41 बोरी चना और इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चोरों ने हाथ साफ किया.

नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

दुकान संचालक राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह चौकीदार ने फोन से दी. जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना उसने 112 और उरगा थाना पुलिस को दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोसायटी से जो चोरी हुई है. उसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है. चोरी की वारदात को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. कुल 315 बोरी चावल और शक्कर को पार करने में कई घंटे लगे होंगे. इस चोरी ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

पुलिस पर उठे सवाल

बता दें कि तीन-चार महीने पहले उरगा थानाक्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जैसे कि बरपाली के शराब दुकान में चोरी, पहंदा में एक ही रात में एक दुकान और मकान में चोरी, बरपाली के मकान से सोने चांदी और रुपए पार, उरगा में भी चोरी हुई थी, लेकिन इन पांच चोरी के मामले में उरगा पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Intro:सर्द रात होने के साथ ही चोर भी सक्रिय हो गए हैं अक्सर चोर धुंध के समय अधिक चोरी करते हैं लेकिन यह तो ठंड शुरू होते ही चोरी की वारदात बढ़नी शुरू हो गई है कोरबा जिले के उरगा थानाक्षेत्र में पिछले तीन-चार माह से चोरी की अनेक वारदात हो रही है शुक्रवार रात को सहकारी समिति दुकान का ताला तोड़ कर 252 बोरी चावल 22 बोरी शक्कर 41 बोरी चना और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की चोरी कर ली गई किसी के घर से सोने चांदी की चोरी हुई है तो किसी के यहां नगदी रुपए चोरी हो गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर करवाई तो शुरू कर दी है लेकिन जिस तरह से चोरी की घटनाएं हो रही है उरगा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैंBody:दुकान संचालक राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह चौकीदार ने फोन से दी जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था इसकी सूचना उसने 112 और उरगा थाना पुलिस को दी सोसायटी के चौकीदार अमृतलाल ने बताया कि रात 12:00 बजे तक वाह बाहर बैठा हुआ था फिर ठंड बढ़ जाने के कारण सोसाइटी के बगल कार्यालय वाले कमरे में सो गया सुबह जब उठा तो सोसाइटी का ताला टूटा हुआ मिला सोसाइटी में 252 खट्टा चावल 22 बोरी शक्कर 41 बोरी चना चोरों को चोरी करने में कई घंटे लगे होंगे जिस पर किसी की नजर नहीं पड़ी इस घटना को किसी गिरोह ने अंजाम दिया होगा चोरी की इस घटना में पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो रहे हैंConclusion:तीन-चार माह पहले उरगा थानाक्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जैसे कि बरपाली के शराब दुकान में चोरी पहंदा मैं एक ही रात में एक दुकान और मकान में चोरी और बरपाली के मकान से सोने चांदी और रुपए और उरगा में चोरी हुई थी मगर इस पांच चोरी के मामले में उरगा पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है खुलासा करने के लिए पुलिस के हाथ-पांव फूल रहे हैं देखना होगा कि बरपाली के शासकीय उचित मूल्य दुकान की चोरी का खुलासा कब तक कर पाएंगे
बाइट - राजकुमार साहू ( शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालक जो नीले कलर का शर्ट काला कलर का जैकेट पहना हुआ है
बाइट - अमृतलाल ( उचित मूल्य दुकान का चौकीदार वाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है
Last Updated : Dec 22, 2019, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.