ETV Bharat / state

कटघोरा में किराना दुकान में लगी आग बुझाने गए 4 लोग झुलसे

author img

By

Published : May 1, 2021, 5:23 PM IST

कोरबा में लगातार आगजनी की घटना सामने आ रही है. शुक्रवार को भी कटघोरा में एक किराना दुकान में आग लग गई. जिसे बुझाने का प्रयास करने गए परिवार के 4 लोग आग से झुलस गए.

4-people-burnt-in-fire-broke-out
किराना दुकान में लगी आग

कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में घरीपखना गांव के भाटापारा में शुक्रवार रात किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस हो गए. मौके पर पहुंची दमकल के कर्मचारियों ने आग बुझाने में सफलता पाई. लेकिन आग की चपेट में किराना दुकान का सभी समान जलकर राख हो गया.

किराना दुकान में लगी आग

घरीपखना के भाटापारा निवासी अघन सिंह की किराना दुकान है. कोरबा में लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद थी. शुक्रवार रात दुकान के भीतर कुछ जलने से धुंआ निकलते देख अघन सिंह की पत्नी छत बाई ने दुकान का दरवाजा खोलकर देखा तो भीतर आग लगी हुई थी. छत बाई आग बुझाने का प्रयास करने लगी और आनन-फानन में उसकी साड़ी में लग गई. इस दौरान अघन सिंह और उनका बेटा पंकज और बेटी अंजनी अपनी मां की साड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसकी वजह से वे भी आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने से परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.

पेंड्रा में बस स्टैंड के पास लगी आग, रास्ता हुआ बाधित

तीनों की हालत ठीक

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना 112 को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 ने कटघोरा नगर पालिका के दमकल वाहन को सूचित किया. दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल तीनों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है. बताया गया की शार्ट सर्किट से दुकान के भीतर आग लगी है.

कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र में घरीपखना गांव के भाटापारा में शुक्रवार रात किराना दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस हो गए. मौके पर पहुंची दमकल के कर्मचारियों ने आग बुझाने में सफलता पाई. लेकिन आग की चपेट में किराना दुकान का सभी समान जलकर राख हो गया.

किराना दुकान में लगी आग

घरीपखना के भाटापारा निवासी अघन सिंह की किराना दुकान है. कोरबा में लॉकडाउन की वजह से दुकान बंद थी. शुक्रवार रात दुकान के भीतर कुछ जलने से धुंआ निकलते देख अघन सिंह की पत्नी छत बाई ने दुकान का दरवाजा खोलकर देखा तो भीतर आग लगी हुई थी. छत बाई आग बुझाने का प्रयास करने लगी और आनन-फानन में उसकी साड़ी में लग गई. इस दौरान अघन सिंह और उनका बेटा पंकज और बेटी अंजनी अपनी मां की साड़ी में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. जिसकी वजह से वे भी आग की चपेट में आ गए. आग की चपेट में आने से परिवार के सभी सदस्य गंभीर रूप से झुलस गए.

पेंड्रा में बस स्टैंड के पास लगी आग, रास्ता हुआ बाधित

तीनों की हालत ठीक

स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना 112 को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 ने कटघोरा नगर पालिका के दमकल वाहन को सूचित किया. दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल तीनों की हालत अभी ठीक बताई जा रही है. बताया गया की शार्ट सर्किट से दुकान के भीतर आग लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.