कोरबा: अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार विशेष अभियान चलाई जा रही है. इस अभियान के तहत लगातार अवैध काम करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को रजगामार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, रजगामार पुलिस ने पिकअप वाहन में अवैध रूप से लोहे के कबाड़ का परिवहन करते हुए 4 आरोपियों को पकड़ा है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- बलवंत सारथी रायगढ़ जिले के साकिन हाटी थाना क्षेत्र के छाल गांव का रहने वाला है.
- फिरतु अगरिया कोरबा जिले के रजगामार के साकिन केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
- मील सिंह कंवर रजगामार के साकिन केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
- शनिराम अगरिया रजगामार के केरवा चौकी क्षेत्र का रहने वाला है.
2 टन कबाड़ जब्त
चारों आरोपियों को कोरकोमा गांव में पकड़ा गया है, जिनसे कबाड़ का दस्तावेज दिखने को कहा गया था, लेकिन वे कोई बिल नहीं दिखा पाए. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से परिवहन के लिए उपयोग किए गए पिकअप और लगभग 2 टन कबाड़ जब्त किया है, जिसकी कीमत 38 हजार रुपये बताई जा रही है.
एक ही दिन में दूसरा मामला
शनिवार को ही जिले के SECL के कुसमुंडा खदान के अंदर से चोरी किए गए डेढ़ लाख रुपये के कबाड़ के साथ पुलिस ने ट्रैक्टर के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही पुलिस ने कबाड़ से लदे ट्रैक्टर को भी जब्त किया था. इसके साथ ही 2 दिन पहले कुसमुंडा खदान के भीतर 5 बाइक को एक साथ आग लगाने वाले गिरोह का एक सदस्य भी पुलिस के गिरफ्त में है.
सरगना तक नहीं पहुंच रहे पुलिस के हाथ
इस केस में पिकअप चालक के ड्राइवर और उसके साथी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है, लेकिन कबाड़ चोर गिरोह के सरगना और इस पूरे रैकेट का संचालन कर रहे सरगनाओं तक पुलिस के हाथ अब तक नहीं पहुंच सके हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में जांच की बात कही है.
पढ़ें: कोरबा में कबाड़ के साथ ड्राइवर पकड़ाया, 1 लाख से ज्यादा की कीमत
बता दें कि छत्तीसगढ़ में अवैध कबाड़ का काम जोरों से फल-फूल रहा है. अवैध कबाड़ दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ लाकर खपाए जा रहे हैं. जिसकी शिकायत आए दिन पुलिस को मिलती रहती है. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.