कोरबा: सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चाकू की नोक पर लूट करने वाले 4 आरोपियों को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. इसमें से एक आरोपी आदतन अपराधी भी है, जो पैरोल पर बाहर है. कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित अरुण दास की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई.
मामला 24 जून की रात का है, जब पीड़ित अरुण राताखार बाईपास रोड के किनारे अपनी ट्रक को खड़ा कर पैदल टहल रहा था. इसी दरम्यान चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसका रास्ता रोका. जिसके बाद दो लोगों ने पीछे से उसके दोनों हाथों को पकड़ लिया और तीसरे आदमी ने चेहरे पर धारदार हथियार रखकर मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपियों ने उसके मोबाइल, 4 हजार नकद, ATM कार्ड, PAN कार्ड और अन्य दस्तावेज लूट लिए और मौके से फरार हो गए.
मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपी
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस ने आरोपियों को ढूंढने के लिए दो स्पेशल टीम बनाई. मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि वैष्णव दरबार के पास रहने वाला दीपक नाम का युवक शराब के नशे में कुछ युवकों से इस घटना के बारे में बात कर रहा है. पुलिस ने शक के आधार पर दीपक सिंह को हिरासत में ले लिया. उसके पास से लूट की मोबाइल बरामद होने के बाद पूछताछ की गई. जिस पर उसने अपने साथियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की बात को कबूल किया है. अन्य आरोपियों में संतोष केवट अमरैय्यापारा, चंदन गोड़ और रामसागरपारा का रहने वाला डिल्ली शामिल है.
आरोपियों में आदतन आरोपी भी शामिल
पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकू, लूट की रकम और मोबाइल बरामद किया है. वहीं आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना भी कबूल किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. चंदन गोड़ आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ कोतवाली थाना सहित अन्य चौकियों में अपराध दर्ज है, पहले किए हुए अपराध के लिए चंदन को जेल हुई है, जिसमें उसे अभी पैरोल मिला है.