कोरबा : उतरदा डैम में तेज रिसाव के की वजह से बांध के एक बड़े हिस्से में दरार आ गई. वहीं पानी के तेज बहाव के कारण ये दरार इतनी बढ़ गई कि पानी बस्ती में घुसने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण 34 बस्तियां इसकी चपेट में आ गईं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
दरअसल, हरदीबाजार के पास बने उतरदा डैम में दरार बढ़ जाने के कारण बांध से सटी बस्तियां जयंती नगर, नावाडीह, सिल्ली में पानी भर गया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली, दोनों ने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आधी रात को पानी में फंसे 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं बाकि बचे लोगों भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.
पढ़ें : SPECIAL: त्योहारों में आपका मजा न बन जाए दूसरों की सजा, ध्वनि प्रदूषण से सावधान
कोरबा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि, 'बांध में दरार पड़ने से लीलाधर नदी सहित कई नाले भरने लगे हैं. मौका देखकर मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. घटना के बाद से जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है, जहां लोगों को समुदायिक भवन में ठहराने के अलावा खानपान की भी व्यवस्था की गई है'.