ETV Bharat / state

कोरबा : 34 बस्तियों में भरा पानी, रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकाला - उतरदा डेम में दरार बस्तियां डूबी

उतरदा डैम में दरार पड़ने से जयंती नगर, नावाडीह, सिल्ली में लोगों को रेस्कयू कर बाहर निकाला गया.

उतरदा डैम में दरार
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 5:03 PM IST

कोरबा : उतरदा डैम में तेज रिसाव के की वजह से बांध के एक बड़े हिस्से में दरार आ गई. वहीं पानी के तेज बहाव के कारण ये दरार इतनी बढ़ गई कि पानी बस्ती में घुसने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण 34 बस्तियां इसकी चपेट में आ गईं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

दरअसल, हरदीबाजार के पास बने उतरदा डैम में दरार बढ़ जाने के कारण बांध से सटी बस्तियां जयंती नगर, नावाडीह, सिल्ली में पानी भर गया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली, दोनों ने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आधी रात को पानी में फंसे 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं बाकि बचे लोगों भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

पढ़ें : SPECIAL: त्योहारों में आपका मजा न बन जाए दूसरों की सजा, ध्वनि प्रदूषण से सावधान

कोरबा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि, 'बांध में दरार पड़ने से लीलाधर नदी सहित कई नाले भरने लगे हैं. मौका देखकर मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. घटना के बाद से जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है, जहां लोगों को समुदायिक भवन में ठहराने के अलावा खानपान की भी व्यवस्था की गई है'.

कोरबा : उतरदा डैम में तेज रिसाव के की वजह से बांध के एक बड़े हिस्से में दरार आ गई. वहीं पानी के तेज बहाव के कारण ये दरार इतनी बढ़ गई कि पानी बस्ती में घुसने लगा. पानी के तेज बहाव के कारण 34 बस्तियां इसकी चपेट में आ गईं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने बचाव कार्य करते हुए 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.

दरअसल, हरदीबाजार के पास बने उतरदा डैम में दरार बढ़ जाने के कारण बांध से सटी बस्तियां जयंती नगर, नावाडीह, सिल्ली में पानी भर गया. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को मिली, दोनों ने रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आधी रात को पानी में फंसे 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वहीं बाकि बचे लोगों भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है.

पढ़ें : SPECIAL: त्योहारों में आपका मजा न बन जाए दूसरों की सजा, ध्वनि प्रदूषण से सावधान

कोरबा डीएसपी रामगोपाल ने बताया कि, 'बांध में दरार पड़ने से लीलाधर नदी सहित कई नाले भरने लगे हैं. मौका देखकर मवेशियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है. घटना के बाद से जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है, जहां लोगों को समुदायिक भवन में ठहराने के अलावा खानपान की भी व्यवस्था की गई है'.

Intro:एंकर।उतरदा डेम में तेज रिसाव के चलते बांध का एक बड़ा हिस्सा टूट गया।इसकी जग में 34 बस्तियांआ गई पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ अभियान चलाकर 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।Body:Vo1

हरदीबाजार के पास बने उतरदा डेम में बड़ी दरार बन जाने से उसका पानी तेज गति से बहने लगा देखते ही देखते बांध से सटी बस्तियों में पानी भरने लगा जैसे ही इस घटना की खबर पुलिस को मिली पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। जयंती नगर, नावाडीह, सिल्ली के डूबा क्षेत्र में 50 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों की माने तो अचानक से डेम का पानी बस्ती के घरों में घुसने लगा और उन्हें समझ में नहीं आया कि वह आखिर क्या करें।




Vo2, इस बांध में लीलाधर नदी सहित नाले का पानी जमा होता है बांध के लीकेज होते हैं जब पानी निचली बस्तियों में घुसा तो घर के अंदर बंधे मवेशियों को भी तत्काल बाहर निकाला गया ताकि वह भी सुरक्षित स्थान पहुंच सकें। इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर तैनात है जहां लोगों को समुदायिक भवन में ठहराने के अलावा खानपान की व्यवस्था कर रही है। कोरबा डीएसपी रामगोपाल कार्यालय ने बताया कि कंट्रोल रूम से मिली सूचना के आधार पर वह पुलिस बल के साथ मौका के लिए रवाना हुए जहां तेज बहाव के पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया


Conclusion:बाइट। रामगोपाल करियारे, कोरबा डीएसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.