ETV Bharat / state

ACB कंपनी के सैनिक माइनिंग कैंप में 30 लाख की डकैती

author img

By

Published : Oct 4, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 3:28 PM IST

ACB कंपनी के सैनिक माइनिंग कैंप में अज्ञात नकाबपोशों ने धावा बोलकर लाखों की डकैती की, पुलिस जांच में जुट गई है.

30 million robbery at acb company military mining camp in korba
ACB कंपनी के सैनिक माइनिंग कैंप में 30 लाख की डकैती

कोरबा: जिले के दीपका थानाक्षेत्र अंतर्गत ACB कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे अज्ञात नकाबपोशों ने धावा बोला और सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर करीब 25 से 30 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई.

माइनिंग कैंप में 30 लाख की डकैती

सैलेरी देने रखे गए थे लाखों रुपये

कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के लिए पैसे रखे थे. पुलिस सूत्रों की माने तो लूट की रकम 25 से 30 लाख की हो सकती है. इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई हैं.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक घटना को दो-तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. इसमें गार्ड को पहले घायल कर उसे कमरे में बंद कर दिया गया उसके बाद आलमारी तोड़कर पैसे निकाले गए है. पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद ही लूटे गए रुपयों के बारे में पता चलने का दावा किया.

CISF की कार्य प्रणाली पर उठने लगे सवाल

जहां चोरी की घटना हुई, वहां से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर CISF का चेक पोस्ट है, जहां CCTV कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन वहां से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

कोरबा: जिले के दीपका थानाक्षेत्र अंतर्गत ACB कंपनी की सैनिक माइनिंग कैम्प में रात करीब 1 बजे अज्ञात नकाबपोशों ने धावा बोला और सुरक्षा में तैनात गार्डों को बंधक बनाकर करीब 25 से 30 लाख रुपये कैश लूटकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सहित जिले के तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करवाई.

माइनिंग कैंप में 30 लाख की डकैती

सैलेरी देने रखे गए थे लाखों रुपये

कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने के लिए पैसे रखे थे. पुलिस सूत्रों की माने तो लूट की रकम 25 से 30 लाख की हो सकती है. इस लूट की वारदात के बाद जिले में सनसनी फैल गई है. पुलिस के अधिकारियों की टीम मामले की तहकीकात में जुटी हुई हैं.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस के मुताबिक घटना को दो-तीन लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. इसमें गार्ड को पहले घायल कर उसे कमरे में बंद कर दिया गया उसके बाद आलमारी तोड़कर पैसे निकाले गए है. पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद ही लूटे गए रुपयों के बारे में पता चलने का दावा किया.

CISF की कार्य प्रणाली पर उठने लगे सवाल

जहां चोरी की घटना हुई, वहां से महज 50 से 100 मीटर की दूरी पर CISF का चेक पोस्ट है, जहां CCTV कैमरा भी लगा हुआ है, लेकिन वहां से भी पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Oct 4, 2020, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.