ETV Bharat / state

कोरबा: नाबालिग समेत चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 लाख के आभूषण बरामद - नाबालिग समेत 3 चोरी के आरोपी

मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ठेकेदार के घर से दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे. पुलिस ने नाबालिग समेत चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

theft accused including minor arrested
चोरी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:28 AM IST

कोरबा: ठेकेदार के घर घुस कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 20 अक्टूबर के रात की है. जैलगांव अयोध्यापुरी में रहने वाले एक ठेकेदार के घर घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने ठेकेदार के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की है. महज 5 घंटों में ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है.

पढ़ें: खत्म हुआ टकराव!: राज्यपाल ने दी विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी, 27-28 अक्टूबर के लिए अधिसूचना जारी

अयोध्यापुरी बस्ती में रहने वाले ठेकेदार रविन्द्रनाथ सिंह के घर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे. ठेकेदार ने मामले की शिकायत दर्री थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शक के आधार पर अभय गोस्वामी, अमित मरकाम और नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर लगाया जनता के बीच जाने से रोकने का आरोप

पुलिस ने बरामद किया चोरी का माल

शिकायत के दौरान प्रार्थी ने घर में रखे दो नग चांदी का पायल, एक चांदी की मूर्ति, 12 नग बिछिया, एक सोने का हार, 2 नग सोने के झुमके, एक सोने की मंगलसूत्र की चोरी होने की बात कही थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए के चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. थाना प्रभारी की मानें तो तीनों आदतन चोर हैं. पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

कोरबा: ठेकेदार के घर घुस कर चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना 20 अक्टूबर के रात की है. जैलगांव अयोध्यापुरी में रहने वाले एक ठेकेदार के घर घुसकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने ठेकेदार के घर से लाखों के गहने चोरी कर लिए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की है. महज 5 घंटों में ही पुलिस ने मामले को सुलझा लिया है.

पढ़ें: खत्म हुआ टकराव!: राज्यपाल ने दी विधानसभा के विशेष सत्र की मंजूरी, 27-28 अक्टूबर के लिए अधिसूचना जारी

अयोध्यापुरी बस्ती में रहने वाले ठेकेदार रविन्द्रनाथ सिंह के घर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दो लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए थे. ठेकेदार ने मामले की शिकायत दर्री थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने शक के आधार पर अभय गोस्वामी, अमित मरकाम और नाबालिग लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी. आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

पढ़ें: मरवाही का महासमर: अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर लगाया जनता के बीच जाने से रोकने का आरोप

पुलिस ने बरामद किया चोरी का माल

शिकायत के दौरान प्रार्थी ने घर में रखे दो नग चांदी का पायल, एक चांदी की मूर्ति, 12 नग बिछिया, एक सोने का हार, 2 नग सोने के झुमके, एक सोने की मंगलसूत्र की चोरी होने की बात कही थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए के चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं. थाना प्रभारी की मानें तो तीनों आदतन चोर हैं. पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.