कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कटघोरा तहसील के 158 गांवों के ग्रामीणों ने अपने गांव को लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के यहां आने पर रोक लगा दी है.
![Restrictions on movement of outsiders](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korbads.jpg)
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इस वक्त प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमित हैं. जिनका इलाज जारी है. बात दें कि मंगलवार तक प्रदेश में 1 कोरोना वायरस संक्रमित था, लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा बढ़ कर 6 हो चुका है.
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korbad.jpg)
158 गांव पूरी तक लॉकडाउन
बता दें कि पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. जिसे ग्रामीण इलाकों में समर्थन मिल रहा है. कटघोरा विकासखंड और कटघोरा तहसील के लगभग 158 गांव में बैरिकेड लगाकर लॉकडाउन किया गया है. इसमें हुंकरा, जेंजरा, धवईपुर, चाखाबुड़ा, छुरी खुर्द के साथ अन्य गांव के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. यहां बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. पैम्फलेट और लाल झंडा लगाकर गांव में बाहरी व्यक्तियों को न आने की हिदायत दी जा रही है.
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korbam.jpg)
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korba.jpg)
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korban.jpg)
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korbai.jpg)
![Village lockdown of Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6551106_korbac.jpg)