ETV Bharat / state

VIDEO: मां से लिपटे मिले 13 बेबी अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया - कोरबा न्यूज

कोरबा के भालुसटका गांव में एक मादा अजगर से 13 बच्चे लिपटे हुए मिले. जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम ने बिल से खोदकर निकाला और फिर जंगल में छोड़ दिया.

baby pythons found in korba
कोरबा में मिले 13 बेबी अजगर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 9:19 PM IST

कोरबा: जैवविविधता से भरे कोरबा और आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों सांपों का मिलना आम बात है. हाल ही में एक घर के किचन में 25 बेबी कोबरा के साथ उसकी मां मिली थी. अब भालुसटका गांव में मादा अजगर से 13 बच्चे लिपटे हुए मिले हैं. जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा के सदस्यों ने बिल से खोदकर निकाला और फिर जंगल में आजाद कर दिया.

कोरबा में मिले 13 बेबी अजगर

ग्राम पंचायत नकटीखार भालूसटका में विवेक सिंह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर में अजगर के बच्चे दिखाई दिए. उन्होंने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी को इस बात की सूचना दी. दोपहर करीब 3 बजे जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ उस व्यक्ति के घर पहुंचे. जगह का निरीक्षण किया और 1-2 घंटे तक खुदाई के बाद अंडों के साथ 13 अजगर के बच्चे अपनी मां से लिपटे मिले.

baby pythons found in korba
मादा अजगर

पढ़ें-किचन में घूमते दिखे दो सपोले, टाइल्स तोड़ी तो मां से लिपटे मिले 25 कोबरा

मादा अजगर के साथ बच्चों को जंगल में छोड़ा गया

कुछ और खुदाई करने पर मादा अजगर मिली जो कि बहुत गुस्से में थी. मादा अजगर लगातार काटने की कोशिश कर रही थी. अजगर अपने बच्चों की रक्षा के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, बड़ी मशक्कत के बाद मादा अजगर को काबू में किया गया. मां सहित अजगर के सभी बच्चों को जंगल में छोड़ दिया गया. तब जाकर परिवार और आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली.

कोरबा: जैवविविधता से भरे कोरबा और आस-पास के क्षेत्रों में इन दिनों सांपों का मिलना आम बात है. हाल ही में एक घर के किचन में 25 बेबी कोबरा के साथ उसकी मां मिली थी. अब भालुसटका गांव में मादा अजगर से 13 बच्चे लिपटे हुए मिले हैं. जिसे स्नेक रेस्क्यू टीम कोरबा के सदस्यों ने बिल से खोदकर निकाला और फिर जंगल में आजाद कर दिया.

कोरबा में मिले 13 बेबी अजगर

ग्राम पंचायत नकटीखार भालूसटका में विवेक सिंह का परिवार उस वक्त दहशत में आ गया जब उनके घर में अजगर के बच्चे दिखाई दिए. उन्होंने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के जितेंद्र सारथी को इस बात की सूचना दी. दोपहर करीब 3 बजे जितेंद्र सारथी अपनी टीम के साथ उस व्यक्ति के घर पहुंचे. जगह का निरीक्षण किया और 1-2 घंटे तक खुदाई के बाद अंडों के साथ 13 अजगर के बच्चे अपनी मां से लिपटे मिले.

baby pythons found in korba
मादा अजगर

पढ़ें-किचन में घूमते दिखे दो सपोले, टाइल्स तोड़ी तो मां से लिपटे मिले 25 कोबरा

मादा अजगर के साथ बच्चों को जंगल में छोड़ा गया

कुछ और खुदाई करने पर मादा अजगर मिली जो कि बहुत गुस्से में थी. मादा अजगर लगातार काटने की कोशिश कर रही थी. अजगर अपने बच्चों की रक्षा के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, बड़ी मशक्कत के बाद मादा अजगर को काबू में किया गया. मां सहित अजगर के सभी बच्चों को जंगल में छोड़ दिया गया. तब जाकर परिवार और आस-पास के लोगों ने राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.