कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण का डर पूरे भारत को है. वहीं कोरबा जिले के कटघोरा में एक जमाती के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लगातार प्रशासन और पुलिस प्रशासन दुरस्त है और पूरी तरह से एहितयात बरत रहा है.
कटघोरा में दों दिनों से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स के 120 पुलिस पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकालकर पैदल भम्रण कर रही है. वहीं कटघोरा के लोगों ने अपने छतों पर खड़े होकर ताली बजाकर और फूलों से फ्लैग मार्च का स्वागत किया.
पुलिस ने दी सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की समझाइश
पुलिस की ओर से दुकानदारों को समझाइश दी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर लोगों को समान दें. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा गया और बिना काम के घर से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है.
120 पुलिस बल थे शामिल
इस फ्लैग मार्च में कोरबा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक उदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार करियारे , दर्री.के.एल.सिन्हा, SDOP कटघोरा पंकज पटेल, कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा, बांगीं थाना प्रभारी एस. एस. पटेल, दर्री थाना प्रभारी सनत सोनवानी और जिले अन्य थाना प्रभारी लगभग 120 का पुलिस बल उपस्थित थे.